फर्जी वेबसाइट पर नजर रखने को Corbett National Park ने बनाई टास्क फोर्स, गवर्नमेंट शब्द का प्रयोग कर पर्यटकों को बना रहे शिकार
Corbett National Park Fake Website कॉर्बेट नेशनल पार्क की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कई फर्जी वेबसाइट और फेसबुक पेज हैं जो पर्यटकों को धोखा दे रहे हैं। इन फर्जी वेबसाइटों से बचने के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने एक टास्क फोर्स बनाई है जो इन वेबसाइटों की निगरानी करेगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। वेबसाइट में सरकारी वन विश्राम गृह की फोटो भी लगाई हैं।
पर्यटकों के साथ हो रही धोखाधड़ी
वेबसाइट में गवर्नमेंट शब्द का प्रयोग
कार्बेट के नाम से कुछ वेबसाइट चल रही है। जिसमें सरकारी वन विश्राम गृह की फोटो भी लगाई हैं। इन पर साइबर ला के तहत कानूनी कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स बना दी है। यह टास्क फोर्स इन वेबसाइट संचालित के खिलाफ साइबर ला के तहत कार्रवाई करवाएगी। कार्बेट के नाम से कोई भी बुकिंग वेबसाइट या फेसबुक पेज बनाना गलत है। कुछ वेबसाइट संज्ञान में आई है। - डा. साकेत बडोला, निदेशक सीटीआर।