Move to Jagran APP

Jim Corbett: कॉर्बेट नेशनल पार्क की नई वेबसाइट बनकर तैयार, सफारी बुक करना हुआ आसान

Jim Corbett जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी बुक करने के लिए रविवार से नई वेबसाइट लांच हो रही है। नई वेबसाइट में अब यह समस्या नहीं होगी। पर्यटक अपना मोबाइल नंबर डालेगा तो ओटीपी मिलेगी। ओटीपी डालकर वेबसाइट खोल सकता है। नाइट स्टे डे विजिट कैंटर आदि बुकिंग की अलग-अलग विंडो बनी है। अब लोगों को सफारी बुक करने में आसानी होगी।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sun, 01 Oct 2023 01:34 PM (IST)
Hero Image
कॉर्बेट नेशनल पार्क की नई वेबसाइट बनकर तैयार
जागरण संवाददाता, रामनगर। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी बुक करने के लिए रविवार से नई वेबसाइट लांच हो जाएगी। कॉर्बेट पार्क की बुकिंग वेबसाइट (www.corbettonline.uk.gov.in) को भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआइसी) संचालित करती थी। कुछ वर्षों से वेबसाइट संचालन में तकनीकी दिक्कतें अधिक आ रही थी।

सीटीआर निदेशक धीरज पांडे ने एनआइसी के संचालन से वेबसाइट को हटाकर मध्यप्रदेश के पार्क में बुकिंग का काम संभाल रही जिपर कंपनी को वेबसाइट के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी। अधिकारियों के मुताबिक पुरानी वेबसाइट में बुकिंग करने पर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड जरूरी था। तभी बुकिंग की पूरी प्रक्रिया हो पाती थी। तकनीकी दिक्कत से कोई प्रक्रिया आधे में फेल हो गई तो नए सिरे से प्रक्रिया दोहरानी पड़ती थी।

नई वेबसाइट से समस्याएं होंगी दूर

नई वेबसाइट में अब यह समस्या नहीं होगी। पर्यटक अपना मोबाइल नंबर डालेगा तो ओटीपी मिलेगी। ओटीपी डालकर वेबसाइट खोल सकता है। नाइट स्टे, डे विजिट, कैंटर आदि बुकिंग की अलग-अलग विंडो बनी है।

यह भी पढ़ें: Nainital News: उत्तराखंड को मिले 100 वन दारोगा व सिपाही, एफटीआइ में ट्रेनिंग पूरी; अब करेंगे जंगलों की सुरक्षा

नाइट स्टे का कक्ष बुक करने पर विश्राम गृह की नाम सहित फोटो भी बुकिंग परमिट में आएगी। विश्राम गृह की भी दूरी की जानकारी दी गई है। डे सफारी करने तक कलेंडर दिखेगा। तिथि में बिना क्लिक किए केवल माउस को रखने पर वह उस तिथि की फुल बुकिंग या रिक्त बुकिंग शो कर देगा।

अधिकारी ने कही ये बात

कॉर्बेट की नई वेबसाइट बनकर तैयार हो गई है। एक अक्टूबर से नई वेबसाइट लांच हो जाएगी। वेबसाइट के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नाइट स्टे बुक करने पर उस विश्राम गृह की फोटो भी परमिट में आएगी। -अमित ग्वासाकोटी, वार्डन, कॉर्बेट पार्क

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।