Move to Jagran APP

Covid-19 : प्रवासियों के लौटने के साथ संक्रमण के मामले बढ़े, अल्मोड़ा जिले में दूसरा पॉज‍िट‍िव मिला

प्रवासियों के लौटने के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ गई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में गुरुग्राम से लौटे प्रवासी में कोरोना पाॅजिटिव आया है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 13 May 2020 07:36 PM (IST)
Covid-19 : प्रवासियों के लौटने के साथ संक्रमण के मामले बढ़े, अल्मोड़ा जिले में दूसरा पॉज‍िट‍िव मिला
रानीखेत, जेएनएन : प्रवासियों के लौटने के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ गई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में गुरुग्राम से लौटे प्रवासी में कोरोना पाॅजिटिव आया है। अल्मोड़ा जिले में ये कोरोना संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया है। जिले में कोरोना का पहला मामला जमाती में मिला था, जो स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। संक्रमितक की ट्रेवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। फिलहाल उसे रानीखेत नागरिक चिकित्सालय में आइसोलेट किया गया है। जहां से अल्मोड़ा के बेस चिकित्सालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया जाएगा। बता दें कि मंगलवार को हल्द्वानी की 23 वर्षीय युवती में कोरोना पॉजिटिव मिला है।  

गुरुग्राम से परिवार के साथ लौटा है प्रवासी 

लॉकडाउन के तीसरे चरण में छूट के बाद बीती रविवार को मूल रूप से गेठिया पोस्ट पैंसिया (सल्ट ब्लॉक) निवासी प्रवासी गुरुग्राम से उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से हल्द्वानी पहुंचा। वहां से केमू की बस से वह मोहान बैरियर तक पहुंचा। यहां सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। वहां इस प्रवासी को बुखार की शिकायत थी। इस पर उसे वन विश्राम गृह स्थित सेंटर में क्वावरंटाइन कर लिया गया। साथ ही स्वैब नमूने जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए थे। 

काम बंद होने से आर्थिक तंगी झेल रहा युवक 

बुधवार को उसी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। संक्रमित प्रवासी गुरुग्राम में एक एसी निर्माता कंपनी में नौकरी करता था। काम बंद होने से आर्थिक तंगी झेल रहा यह युवक वहां से पहाड़ लौट आया। मगर मोहान में रोक लिया गया। उसके साथ आए आसपास के गांवों के चार युवकों को स्वास्थ्य परीक्षण बाद घर भेज दिया गया था। वह जिस रोडवेज बस से हल्द्वानी तक आया उसमें 36 यात्री सवार थे। जबकि मोहान तक गई केमू की बस में 29 प्रवासी थे। सूत्रों के अनुसार इस अवधि में वह और कितनों के संपर्क में रहा। पता लगाया जा रहा। उसे क्वारंटाइन करने वालों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर जरूरत पडऩे पर क्वारंटाइन किया जा सकता है।

कुमाऊं मंडल में कोरोना के अब तक 27 मामले 

नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण के 11, अल्मोड़ा में दो और यूएस नगर में कुल 14 जिनमें एक पंजाब का संक्रमित है, मिल चुके हैं। कुमाऊं में तीन जिलों में चंपावत, बागेश्वर और अल्मोड़ा का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। कुमाऊं में अब तक संक्रमण के कुल 27 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं प्रदेश भर में कुल 73 मामलों सामने आ चुके हैं जिनमें 47 ठीक हो चुके हैं। नैनीताल और ऊधमसिंहगनर के मरीजों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया जा रहा है जबकि अल्मोड़ा जिले के मरीज को वहीं के बेस अस्पताल में।  

यह भी पढ़ें 

महाराष्ट्र नासिक से बनबसा पहुंचे 38 नेपाली नागरिक, सूचना पर पुलिस ने राेका 
काठगोदाम नहीं लालकुआं स्टेशन पर प्रवासियों को लेकर आएगी ट्रेन 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।