coronavirus : रुद्रपुर में 14 लोगों की की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, 15 अन्य का सैंपल भेजा गया
जिले से जांच के लिए एसटीएच भेजी गई 14 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ विभाग व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। व
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 06 Apr 2020 08:20 PM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन : जिले से जांच के लिए एसटीएच भेजी गई 14 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ विभाग व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वहीं 15 अन्य सदस्यों को सोमवार को आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया है। जिनका सैंपल कलेक्ट करके एसटीएच हल्द्वानी जांच के लिए भेज दिया गया है।
कोविड - 19 के खिलाफ स्वास्थ विभाग की जंग रंग ला रही है। जमात से लौटे सदस्यों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद भी अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचा लिया गया है। जिले की चिकित्सा व पुलिस विभाग ने बहुत पेशेवर तरीके से जमातियों का रेस्क्यू किया और उन्हें आइसोलेट किया। जमातियों के संपर्क में आए जिले से कुल 14 लोगों के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि रविवार को भेजे गए सभी सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोमवार को जिला अस्पताल के आइसोलन वार्ड में कुल 27 लोग हैं। जिसमें से 12 सदस्य रविवार से ही भर्ती किए गए हैं। जबकि नौ सदस्य निजामुद्दीन दरगाह से लौटे हैं तो जमात के दो सदस्यों को किच्छा पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा है। दिल्ली से लौटने वाले जिला मुख्यालय के प्रीत विहार निवासी चार अन्य सदस्योें को भी आइसोलेट किया गया है।
जबकि एक सदस्य को काशीपुर के एलडी भट्ट चिकित्सालय में आइसोलेट किया गया है। इस तरह सोमवार को आइसोलेशन वार्ड में कुल 28 सदस्य हैं। जिले मेें होम क्वारंटाइन 76 तो संस्थागत क्वारंटाइन 842 लोगों को किया गया है। इस तरह कुल 918 लोग क्वारंटाइन में हैं। डॉ. गौरव अग्रवाल, नोडल अधिकारी कोरोना, ऊधमसिंह नगर ने बताया कि रविवार को भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट मिल गई है। जिसमें सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोमवार को 15 अन्य सदस्यों के सैंपल जांच को भेजे गए हैं।
यह भी पढें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।15-16 दिन बाद जमातियों की कोरोना रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, सकते में हल्द्वानीवासी
12-12 घंटे की ड्यूटी कर बेस अस्पताल में टीम के साथ जमे हैं चिकित्सक
सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में कोरोना पाॅजिटिव नौ मरीजों के भर्ती होने से हड़कंप