coronavirus : उत्तराखंड में कोरोना अभी मैदानी बीमारी, पहाड़ में अब तक मिला सिर्फ एक केस
कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं। जमात का मामला सामने आने के बाद यह स्थिति बनी। आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना पॉजिटिव के अधिकांश केस मैदान से जुड़े हैं।
अल्मोड़ा एक
बागेश्वर शून्य
चमोली शून्य
चम्पावत शून्य
दून 18
हरिद्वार तीन
नैनीताल आठ
पौड़ी एक
पिथौरागढ़ शून्य
रुद्रप्रयाग शून्य
टिहरी शून्य
यूएसनगर चार
उत्तरकाशी शून्य
क्वरंटाइन किए गए लोगों की संख्या तेजी से बढी
प्रदेश में बीते पांच दिनों में क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या पांच गुना बढ़ी है। तीन अप्रैल तक प्रदेश में जहां केवल 8557 लोग क्वारंटाइन किए गए थे, बुधवार आठ अप्रैल तक यह संख्या बढ़ कर 45415 पहुंच गई है। कोरोना की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इससे निबटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश में जमातों में आने वाले लोगों के बाद संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश में अभी कोरोना पीड़ितों के लिए 823 बेड बनाए गए हैं। इनमें से अभी तक केवल 27 का ही इस्तेमाल हो रहा है। कोरोना संभावित मरीजों के लिए 1682 बेड बनाए गए हैं इनमें से 149 ही इस्तेमाल में हैं।
यह भी पढें
क्वारंटाइन सेंटर में फांसी लगाकर खुदकशी करने के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
आइसोलेट जमातियों ने घर के खाने और नाइट ड्रेस के लिए किया हंगामा
रिटायर्ड होने के बावजूद कोरोन से लड़ने के लिए रंजना ने फिर ज्वाइन किया हॉस्पिटल
कोरोना से लड़ने के लिए पंत विवि ने कम्युनिटी रेडियो को बनाया हथियार
जाने अमेरिका के चलते भारत के नेशनल पार्क और चिड़ियाघर में क्यों हुआ अलर्ट