Move to Jagran APP

कोरोना पॉजीटिव ट्रक चालक के संपर्क में आए मंडी के 21 कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव

बरेली से अंगूर की खेप लेकर पहुंचा कोरोना पॉजीटिव ट्रक चालक के संपर्क में आए मंडी आढ़ती पल्लेदार समेत 21 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर मंडी प्रशासन ने राहत की सास ली है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 05 May 2020 07:45 AM (IST)
कोरोना पॉजीटिव ट्रक चालक के संपर्क में आए मंडी के 21 कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव

हल्द्वानी, जेएनएन : बरेली से अंगूर की खेप लेकर पहुंचा कोरोना पॉजीटिव ट्रक चालक के संपर्क में आए मंडी आढ़ती, पल्लेदार समेत 21 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर मंडी प्रशासन ने राहत की सास ली है। हालांकि सतर्कता बढ़ाने को लेकर सोमवार को मंडी कार्यालय में प्रशासन, मंडी अफसर व आढ़तियों के साथ बैठक की गई। मंडी के पूर्व की तरह संचालित करने पर सहमति बनी और तय हुआ कि बिना पास के किसी को भी मंडी में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मंडी अध्यक्ष मनोज साह ने कहा कि मंडी आढ़ती व व्यापारियों के सहयोग से कोरोना के खिलाफ जंग में अभी तक सफल रहे है। आगे भी बचाव के लिए नियमों का सख्ती से पालन करना है। एसडीएम विवेक राय ने मंडी कर्मियों को आदेश दिया कि अपने सुरक्षा के साथ मंडी में बाहरी वाहनों पर नजर रखें। संदिग्ध मिलने पर प्रशासन को सूचित करें। साथ बनभूलपुरा कारोबारियों को मंडी में व्यापार करने की जल्द दी अनुमति देने की बात कही है। बैठक में मंडी उपाध्यक्ष रवींद्र रैकुनी, सचिव वीवीएस देव, फल-सब्जी एसोसिएशन अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की, मंडी आढ़ती मौजूद रहे। इधर, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर मंडी में आए बरेली के एक चालक के संक्रमित होने पर 21 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया था। सोमवार को सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं मंडी व्यापारी सुरेश लाल महाबीर भोग 51 हजार व मुकेश बेलवाल बेलवाल भोग ने 21 हजार की धनराशि मंडी अध्यक्ष मनोज साह के माध्यम से सीएम केयर फंड में दिया है।

यह भी पढें

ट्रक चालक के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सिडकुल की दो कंपनियों में उत्पादन ठप

सुबह दस से शाम चार बजे तक खुलेंगे दफ्तर, कुमाऊं में सभी जिले ग्रीन जोन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।