एमबीपीजी कॉलेज में लेक्चर रूम में आपत्तिजनक स्थिति में मिला युगल, मच गया बवाल
एमबीपीजी कॉलेज में गुरुवार को युवक-युवती के आपत्तिजनक स्थिति में मिलने से बवाच मच गया।
By Edited By: Updated: Fri, 02 Nov 2018 08:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : एमबीपीजी कॉलेज में गुरुवार को युवक-युवती के आपत्तिजनक स्थिति में मिलने से कुछ देर के लिए बवाल मच गया। बायोलॉजी लेक्चर हॉल के ग्राउंड फ्लोर में युवक-युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर कॉलेज प्रशासन में हड़कंप की स्थिति रही। आधे घंटे से अधिक चली काउंसलिंग के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
अराजक तत्वों के कॉलेज परिसर में घुसने पर पाबंदी लगाने के लिए कॉलेज प्रशासन चेकिंग अभियान चला रहा है। इसके लिए चार अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं। गुरुवार को जांच टीम ने कॉलेज टाइम में बॉयोलॉजी लेक्चर हॉल के ग्राउंड फ्लोर में युवक-युवती को आपत्तिजनक हॉल में पकड़ लिया। इससे आसपास स्टूडेंट्स का मजमा लग गया। बाद में प्रभारी प्राचार्य डॉ. रेखा पांडे, चीफ प्राक्टर डॉ. विनय विद्यालंकार, डिप्टी चीफ प्राक्टर डॉ. शांति नयाल ने दोनों की काउंसलिंग की। बाद में युवती को चेतावनी देकर छोड़ दिया, जबकि युवक को भोटियापड़ाव चौकी के हवाले कर दिया। सवाल : सुरक्षा के बीच कैसे पहुंचा अंदर अज्ञात युवक के कॉलेज परिसर में पहुंचने से कॉलेज प्रशासन की पोल खुल गई। गेट पर सुरक्षा कर्मी होने के बावजूद युवक किस तरह कॉलेज में घुस गया, इसका स्पष्ट जवाब कॉलेज प्रशासन के पास नहीं है। सीनाजोरी : नेताजी को बुलाने की धमकी चीफ प्राक्टर डॉ. विनय विद्यालंकार ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास आइकार्ड नहीं था, जबकि युवती के पास पिछले साल का आइकार्ड मिला। युवती ने बीए पांचवें सेमेस्टर में प्रवेश लेने की बात कही। युवक कहने लगा कि युवती से उसकी सगाई हुई है।
टीम के सख्ती करने पर युवक निकाय चुनाव लड़ रहे एक नेताजी को बुलाने की बात कहने लगा। मामला बढ़ता देख पुलिस बुलानी पड़ी। सबक : आइकार्ड की सख्ती से होगी जांच कॉलेज प्रशासन के मुताबिक प्रवेश वाले छात्रों को प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। चीफ प्राक्टर डॉ. विद्यालंकार ने बताया कि शनिवार से और सख्ती की जाएगी। जिन छात्रों ने प्रवेशपत्र नहीं लिए हैं, रसीद दिलाने पर हाथों हाथ जारी किए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।