Move to Jagran APP

दीपावली नजदीक आते ही उत्‍तराखंड में जुए का खेल चरम पर, पुलिस ने 20 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 3.26 लाख रुपये बरामद

Diwali Gambling दीपावली के नजदीक आते ही उत्तराखंड में जुए का खेल चरम पर है। गौजाजाली आम के बगीचे में छापा मारकर आठ जुआरियों को 1.04 लाख रुपये के संग गिरफ्तार किया। पुलिस ने चार जगहों पर छापेमारी कर 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3.26 लाख रुपये बरामद हुए हैं। आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

By Deep belwal Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 26 Oct 2024 09:21 PM (IST)
Hero Image
Diwali Gambling: बनभूलपुरा, कालाढूंगी व लालकुआं में भी पकड़े गए जुआरी. Concept
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Diwali Gambling: दीपावली नजदीक आते ही जुए का खेल चरम पर पहुंच गया है। मंडी में फड़ लगाकर जुआ खेला जा रहा था। वहीं

बनभूलपुरा, कालाढूंगी और लालकुआं में भी लोग बेधड़क होकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने चारों जगह पर छापा मारकर 20 जुआरियों को

गिरफ्तार किया। इनके पास से 3.26 लाख रुपये बरामद हुए। आरोपितों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि जुए के विरुद्ध कार्रवाई रुकेगी नहीं। उन्होंने जुआ खेलने वालों को नसीहत दी है कि सुधर जाएं, नहीं तो जेल में दीपावली मनानी पड़ेगी।

मंडी में पुलिस ने देर रात की कार्रवाई

मंडी चौकी इंचाज भुवन राणा के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार की रात छह जुआरियों को 2.05 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया। जिनके पास ताश के पत्ते मिले।

पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम क्रमश: गोल्डन फर्नीचर के पास बरेली रोड निवासी शुभम तेजवानी, हडिया, थाना अजीमनगर रामपुर निवासी हुकुम सिंह, बिठौरिया मुखानी निवासी मुकेश मौर्य, जीतपुर नेगी रामपुर रोड निवासी संजीव कुमार, बिठौरिया नंबर एक मुखानी निवासी देवीदास, ढकिया, थाना देवरनिया बरेली निवासी सोमपाल व वार्ड नंबर तीन 58 तीनपानी निवासी अंकित जायसवाल बताया।

बनभूलपुरा पुलिस ने 1.04 लाख के संग आठ जुआरी पकड़े

बनभूलपुरा पुलिस ने सीओ नितिन लोहनी व थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी की अगुवाई में गौजाजाली आम के बगीचे में छापा मारा। जहां से आठ जुआरियों को 1.04 लाख रुपये के संग गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में आम का बगीचा बनभूलपुरा निवासी सलीम, शंकर, शाकिर, गोलचा कंपाउंड बनभूलपुरा निवासी साकिब, गोविंदपुर गढ़वाल मुखानी निवासी अमृतपाल, अर्जुनपुर गोरापड़ाव निवासी देवेंद्र पाल, शनि बाजार रोड बनभूलपुरा निवासी जावेद व चौधरी कालोनी बनभूलपुरा निवासी राजेश गुप्ता शामिल हैं।

लालकुआं में चार जुआरी धरे

हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज गौरव जोशी ने टीम के संग डूंगरपुर कांडपाल कालोनी के पास चार लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। इनके कब्जे से 14 हजार रुपये बरामद हुए।

जुआ खेलने वालों ने अपना नाम डूंगरपुर हल्दूचौड़ निवासी केतन सिजवाली, गोपीपुरम हल्दूचौड़ निवासी सावन पथनी, दीना हल्दूचौड़ निवासी नीरज कुमार व डी क्लास हल्दूचौड़ निवासी बसंत बल्लभ जोशी बताया।

यह भी पढ़ें- 16 दिन बाद मिला Rishikesh से किडनैप छात्र का शव, हत्यारा गिरफ्तार; गे चैटिंग एप से जुड़ा मामला

वहीं कालाढूंगी पुलिस ने सट्टा खेलने पर वार्ड नंबर तीन कालाढूंगी निवासी इसरार अहमद उर्फ छुटकन को सट्टा की पर्ची व 2560 रुपये के साथ पकड़ा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।