क्रिकेटर दीपक धपोला ने जरूरतमंदों की मदद को बढ़ाए हाथ, एसपी को सौंपी मदद सामग्री
युवा क्रिकेटर दीपक धपोला ने जरूतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने पुलिस की रसोई को खाद्यान उपलब्ध कराया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 18 Apr 2020 04:48 PM (IST)
बागेश्वर, जेएनएन : उत्तराखंड के युवा क्रिकेटर दीपक धपोला ने जरूतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में मजदूर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित है। पुलिस ऐसे जरूरतमंदों को कोतवाली में भोजन कर रही है। जहां अब लोग भी राशन आदि प्रदान कर रहे हैं।
राशन लेकर पहुंचे एसपी ऑफिस बागेश्वर के मंडलसेरा निवासी क्रिकेटर दीपक धपोला राज्य की रणजी टीम के अभिन्न हिस्सा हैं। दीपक अपने घर पर हैं और लॉकडाउन के नियमों का पूरा पालन कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस की रसोई के लिए 50 हजार रुपये की खाद्य सामग्री प्रदान की है। कोतवाली, फायर स्टेशन आदि स्थानों पर प्रतिदिन सामूहिक रसोई संचालित की जा रही है। एसपी रचिता जुयाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिले में कोई भी जरूरतमंद, असहाय व्यक्ति भूखा ना रहे, इसके लिए पुलिस के सभी थाना, फायर स्टेशन प्रभारियों के माध्यम से राशन प्रदान किया जा रहा है। पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ लॉकडाउन की ड्यूटी कर रही है। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर धपोला ने सहयोग किया है। उन्होंने उनकी सराहना की और कहा कि लॉकडाउन के दौरान गरीब, जरूरतमंदों तक पुलिस राशन, भोजन आदि पहुंचाएगी।
ये भी पहुंचा चुके हैं मदद देशव्यापी आपदा के समय में लोगों की मदद के लिए आगे आने वालों में पहले भी कई नाम जुड़ चुके हैं। बागेश्वर निवासी दीपक धपोला से पहले हल्द्वानी के सौरभ रावत, गौलापार निवासी कमल कन्याल आर्थिक मदद दे चुके हैं।महिला क्रिकेटरों में अल्मोड़ा निवासी एकता बिष्ट का नाम भी इस सूची में जुड़ चुका है।
यह भी पढ़ें : सुशीला तिवारी अस्पताल से भागा क्वारंटाइन किया युवक, 12 घंटे बाद पकड़ा
यह भी पढ़ें : मामा के घर रहने वाली युवती ने लगाई फांसी, पुलिस तफ्तीस में जुटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।