Uttarakhand Lockdown Day 7 : उत्तर प्रदेश से दवाइयों की आपूर्ति पूरी तरह ठप होने से संकट
कारण लाॅकडाउन के बाद से ही उत्तर प्रदेश से दवाइयों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। स्थिति ऐसी ही रही तो कुछ दिन बाद कुमाऊं में दवाइयां का संकट पैदा हो सकता है।
हल्द्वानी से मास्क लेने गए बाॅर्डर पर रोके
हल्द्वानी का ही एक व्यापारी मास्क व सेनिटाइजर लेने रुद्रपुर जा रहा था। हल्द्वानी पुलिस से अनुमति मिल गई, लेकिन रुद्रपुर पुलिस ने बार्डर से अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। जबकि, उसने अपना ड्रग लाइसेंस भी दिखाया। इसके बाद उसने रुद्रपुर के व्यवसायी को फोन किया और वह सामान अपनी कार से बार्डर तक लाया। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने मांग की है कि अगर इस तरह की दिक्कत आएगी तो हम कैसे आपूर्ति कर पाएंगे।
नहीं मिल रही कैंसर की दवा
कैंसर की दवा के लिए मरीज दर-दर भटक रहे हैं। एक दवा की कीमत 22 हजार रूपये है। यह दवा किसी भी दुकान में उपलब्ध नहीं है। लॉकडाउन की वजह से बाहर से दवाइयां भी आना संभव नहीं हो पा रहा है। इसी तरह की अन्य बीमारियों की दवाइयों की भी यही स्थिति है।
यह भी पढें