lockdown in Uttarakhand : सात बजे से पहले ही बाजार पहुंचे लोग, आटा-चावल की किल्लत
सुबह सात बजे से दस बजे तक मंडी और राशन समेत आवश्यक वस्तुओं की ही दुकानें खुलीं । इस दौरान खरीदारी के लिए रुद्रपुर नैनीताल और हल्द्वानी की मंडी मे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
हल्द्वानी, जेएनएन : पीएम मोदी के 21 दिन तक के लिए पूरे देश को लाॅकडाउन किए जाने का असर बुधवार को सड़कों पर साफ नजर आया । उत्तराखंड में भी सन्नाटा पसरा है। सुबह सात बजे से दस बजे तक मंडी और राशन समेत आवश्यक वस्तुओं की ही दुकानें खुलीं । इस दौरान खरीदारी के लिए रुद्रपुर, नैनीताल और हल्द्वानी की मंडी मे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 21 दिन के लॉकडाउन का असर लोगों के चेहरों पर साफ नजर आ रहा था। इसी कारण से लोगों ने जरूरत से कहीं अधिक के सामान खरीदे। हल्द्वानी की मंडी में तो आटे और चावल की किल्लत देखने के लिए मिली। विक्रेताओं का कहना है कि लोग अधिक से अधिक राशन स्टोर कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि लॉकडाउन की अवधि अभी और बढेगी। जबकि राशन को लेकर परेशान होने वाली बात बिल्कुल भी नहीं है।
नैनीताल मंडी में लोगों ने लाइन लगाकर लिए सामन
नैनीताल मंडी में लोगों ने लाइन लगाकर राशन राशन सब्जी और अन्य सामान लिए। हालांकि इस दौरान इतनी भीड रही कि लोगों को खरीदारी के लिए हलकान हो जाना पडा। लोग वर्तमान की चिंता करने से कहीं अधिक भविष्य को लेकर परेशान नजर आए। जबकि शासन-प्रशासन की ओर से बार बार ये अपील की जा रही है कि जरूरी वस्तुओं की सुलभता आसानी से कराई जाएगी।
रुद्रपुर में खरीदार के लिए टूट पडे लोग
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती
पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बुधवार को सख्ती बरती। बेवजह सडकों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कई जगह तो लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस का लाठियां तक फटकारनी पडीं। हालांकि लॉकडाउन का असर कुमाऊं की सडकों पर साफ नजर आ रहा है।