Move to Jagran APP

उत्तरायणी मेला : हल्द्वानी उत्थान मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम

पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में आयोजित उत्तरायणी मेले की तीसरी शाम लोक संस्कृति के नाम रही।

By Edited By: Updated: Sat, 12 Jan 2019 02:38 PM (IST)
Hero Image
उत्तरायणी मेला : हल्द्वानी उत्थान मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम
हल्द्वानी, जेएनएन : पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में आयोजित उत्तरायणी मेले की तीसरी शाम लोक संस्कृति के नाम रही। गायक प्रहलाद मेहरा और अमित गोस्वामी के गीतों पर दर्शक झूम उठे। कड़ाके की ठंड के बावजूद देर रात तक संगीत का आनंद लेने के लिए आयोजन स्थल पर लोगों की भीड़ मौजूद रही। इस मौके पर स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावविभोर किया।

गुरुवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने मेले में आयोजित की जा रही सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इसके बाद लोक गायक दिवंगत गोपाल बाबू गोस्वामी के बेटे अमित गोस्वामी ने अपनी मखमली आवाज में घुघुती न बासा.देवी बाराही मेरी सेवा लीजे हो.सहित एक से बढ़कर एक लोक गीत सुनाकर श्रोताओं की पहाड़ की संस्कृति और लोक परंपरा की यादों को ताजा कर दिया। गायक प्रहलाद मेहरा ने कुमाऊंनी गीत सुनाकर समा बांधा। दोनों गायकों को सुनने के लिए आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में श्रोताओं की भीड़ जुटी।

मेले के तीसरे दिन भी खेलकूद व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय बच्चों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग की चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में नवनीत पांडे प्रथम, हर्षित कश्मीरा दूसरे और कनिष्क पंत तीसरे स्थान पर रहे। कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता में देवाशीष कांडपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उदय जोशी दूसरे व उमा मेलकानी तृतीय स्थान पर रही। मेले में बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने खूब आनंद उठाया। इस दौरान लोगों कई पहाड़ी उत्पादों की भी खरीदारी भी की। कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोहा।

यह भी पढ़ें : लोहड़ी उत्सव में ढोल की ताल पर थिरके कदम, मूंगफली व रेवड़ी की डाली आहूति

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।