Move to Jagran APP

Haldwani Violence: हल्द्वानी में बवाल के बाद पटरी पर लौट रही जिंदगी, आज खुलेगा मुख्य बाजार; बनभूलपुरा छोड़ बाकी जगह खुल जाएंगे स्कूल

डीएम वंदना की ओर से जारी आदेश के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र के तहत कैंट क्षेत्र वर्कशाप लाइन तिकोनिया-गौलापार बाइपास परिधि के तहत सम्मिलित क्षेत्र पूरी तरह बंद रहेगा। इसकी वजह से अब कोतवाली क्षेत्र में आने वाला मुख्य बाजार खुला रहेगा। साथ ही प्रतिबंध क्षेत्र में मेडिकल स्टोर व अस्पताल खुलेंगे। वहीं लोगों ने मेडिकल स्टोर खुलने से जरूरी दवाइयां खरीदीं।

By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Mon, 12 Feb 2024 06:15 AM (IST)
Hero Image
हल्द्वानी में बवाल के बाद पटरी पर लौट रही जिंदगी
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। बनभूलपुरा बवाल के बाद लगे कर्फ्यू में और ढील दे दी है। 12 फरवरी से कोतवाली क्षेत्र में आने वाला मुख्य बाजार भी खुल जाएगा। साथ ही स्कूल खुलने के भी आदेश कर दिए गए हैं। वहीं, रविवार को बनभूलपुरा में दवाइयां, राशन, सब्जी व दूध का वितरण किया गया। इससे प्रभावित लोगों ने राहत की सांस ली।

डीएम वंदना की ओर से जारी आदेश के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र के तहत कैंट क्षेत्र, वर्कशाप लाइन, तिकोनिया-गौलापार बाइपास परिधि के तहत सम्मिलित क्षेत्र पूरी तरह बंद रहेगा। इसकी वजह से अब कोतवाली क्षेत्र में आने वाला मुख्य बाजार खुला रहेगा। साथ ही प्रतिबंध क्षेत्र में मेडिकल स्टोर व अस्पताल खुलेंगे।

दूध, राशन व गैस सिलिंडर मिलने पर खुश

कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा में जिला प्रशासन की ओर से लोगों के लिए आवश्यक सेवाओं को सुचारु कर दिया गया है। रविवार को क्षेत्र के लोगों को पांच हजार लीटर दूध-दही की आपूर्ति की गई। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह व मजिस्ट्रेट एपी बाजेपयी के नेतृत्व में टीम ने इंदिरा नगर ठोकर, गली नंबर-12, 17 व बनभूलपुरा थाने के आगे दूध वितरित करवाया।

मेडिकल स्टोर खुलने से लोगों ने दवाइयां खरीदीं

80 लोगों ने राशन किट के बैग खरीदे। लाइन नंबर-17 में लोगों को सब्जियां वितरित की गईं। मेडिकल स्टोर खुलने से लोगों ने दवाइयां खरीदीं। लाइन नंबर-17, किदवई नगर, इंदिरा नगर, नई बस्ती, लाइन नंबर-8 के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भारत और इंडेन गैस सिलिंडर का वितरण किया गया है।

जोनल मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि लाइन नंबर-17 निवासी डेढ़ वर्षीय बीमार मोहम्मद इजहान को बनभूलपुरा चिकित्सालय में ले जाकर उपचार कराया और फिर राजकीय वाहन से घर तक छोड़ा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।