सावधान! व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण खाली कर सकता है आपका बैंक खाता, शादी के सीजन में सामने आए चौंकाने वाले मामले
Cyber Fraud शादी के सीजन में सावधान रहें! व्हाट्सएप पर आने वाले शादी के निमंत्रण में छिपा हो सकता है साइबर ठगी का जाल। एपीके फाइल वाले आमंत्रण कार्ड को डाउनलोड करने से बचें नहीं तो आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। साइबर ठग व्हाट्सएप या फोन पर मैसेज कर बैंक व आधार के नाम से एंड्रायड एप्लीकेशन किट (एपीके) का लिंक भेज रहे हैं।
एंड्रायड एप्लीकेशन किट (एपीके) का भेज रहे लिंक
एपीके का कोई आइकन भी नहीं
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में आई शिकायतें
यह सावधानी जरूर बरतें
-
अपने मोबाइल के आटोमेटिक डाउनलोड आप्शन को आज ही बंद दें। -
अंजान नंबर से आने वाले लिंक को किसी भी हाल में न खोलें। -
शादी का कार्ड अंजान नंबर से आ रहा है तो जरूर देख लें एपीके तो नहीं लिखा है। -
गलत एप डाउनलोडिंग हो गया तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 नंबर पर काल करें।
यह भी पढ़ें- Dehradun Car Accident: 13 दिन पहले खरीदी थी कार, क्या पता था बन जाएगी छह दोस्तों का ''काल''?
एपीके एप से आमंत्रण लिखकर लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। इस तरह के मैसेज से बचें। जरा सी गलती बड़े साइबर अपराध का कारण बन सकती है। - सुमित पांडे, साइबर सीओ, नैनीताल