रामनगर में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप, हिंदूवादी संगठन में रोष
सांवल्दे गांव में महिला की जमीन कब्जाने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोपित पर उसका धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया है। पीडि़ता महिला ने पुलिस में सुनवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।
By trilok rawatEdited By: Skand ShuklaUpdated: Wed, 02 Nov 2022 10:54 AM (IST)
रामनगर, जागरण संवाददाता : सांवल्दे गांव में महिला की जमीन कब्जाने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोपित पर उसका धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया है। पीडि़ता महिला ने पुलिस में सुनवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।
मंगलवार को विधायक पुत्र जगमोहन बिष्ट व के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कोतवाल अरुण सैनी को बताया कि सांवल्दे की महिला की जमीन व स्कूटी पर दूसरे धर्म के व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर आरोपित ने उस पर व उसके परिवार पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया।
पिछले माह 16 सितंबर को तहरीर भी कोतवाली में दी गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा ऐसे गंभीर मामले में कार्रवाई तक नहीं की गई है। विहिप बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष सूरज चोधरी ने दो दिन के भीतर जांच कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि आरोपों की जांच की जाएगी। जांच के आधार पर आरोपित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीओ बलजीत भाकुनी ने बताया कि महिला व आरोपित के बीच लेनदेन का मामला है। जांच की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।