Move to Jagran APP

Uttarakhand: हे भगवान ! रक्षा करना, लोग आपके भरोसे कर रहे यात्रा, सो रहे जिम्मेदार

Uttarakhand Roads सड़कों की बदहाली ने एक बार फिर एक दर्दनाक हादसे को जन्म दिया है। अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना ने राज्य की खतरनाक सड़कों की समस्या को उजागर कर दिया है। कोसी घाटी क्षेत्र की सड़कें बदहाल हैं और लोगों को जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है। उत्तराखंड की सड़कों की स्थिति दुर्घटनाओं के कारणों और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा करेंगे।

By manish sah Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 08 Nov 2024 03:15 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Roads: सल्ट में दर्दनाक हादसा सामने आने के बावजूद जिम्मेदार अफसरों की नींद नहीं टूटी। जागरण
संवाद सूत्र, जागरण गरमपानी । Uttarakhand Roads: कोसी घाटी क्षेत्र में सड़कों की हालत दयनीय है। आवाजाही कर रहे लोग भगवान भरोसे यात्रा को मजबूर हैं। कदम कदम पर गड्डे अग्नि परीक्षा ले रहे हैं तो वहीं खतरनाक स्थानों पर पैराफिट व क्रश बैरियर न लगे होने से आवाजाही खतरनाक हो चुकी है।

सल्ट में दर्दनाक हादसा सामने आने के बावजूद जिम्मेदार अफसरों की नींद नहीं टूट रही। मजबूरी में लोग जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। बेतालघाट ब्लॉक के सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली दर्जनों सड़कें हो या महत्वपूर्ण अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तथा रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे सभी के हालात एक जैसे हैं।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand में शहनवाज की करतूतों से बवाल, मुस्लिम व्‍यापारियों को दो दिन में दुकान खाली करने का अल्‍टीमेटम

समय समय पर मरम्मत व सुरक्षा संबंधी कार्यों के नाम पर मोटा बजट खर्च होने के बाद आज तक हालातों में सुधार नहीं हो सका। कई जिंदगियां खत्म होने व कई लोगों के गंभीर रुप से घायल हो जाने के बाद भी सड़कों की सुध नहीं ली जा सकी है।

जिम्मेदार अफसरों की नींद नहीं टूट रही

आलम यह है जिन स्थानों पर पूर्व में दुर्घटनाएं हुई है वहां विभागीय अधिकारियों ने सुरक्षा के नाम पर या तो मिट्टी का ढेर लगा दिया है या फिर कुछ पत्थर रख इतिश्री कर दी गई है पर सुरक्षा के नाम पर ठोस उपाय करना अफसर भूल गए हैं।

अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली का खामियाजा आवाजाही करने वाले लोग भुगत रहे हैं। कभी भी बड़ी अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है बावजूद जिम्मेदार अफसरों की नींद नहीं टूट रही।

यह भी पढ़ें- अब मात्र सवा घंटे में पूरा होगा 490 किलोमीटर का थकान भरा सफर,पिथौरागढ़ से दिल्ली तक की हवाई यात्रा शुरू

कोसी घाटी जन विकास समिति के दयाल सिंह, क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति के विरेन्द्र सिंह, व्यापारी नेता मनीष तिवारी, गजेन्द्र सिंह, विनोद मेहरा, गोविन्द नेगी, फिरोज अहमद, राकेश जलाल, दीवान सिंह आदि, चंदन सिंह, संजय सिंह आदि ने अधिकारियों पर जनहित से खिलवाड़ का आरोप लगा सड़कों की हालत पर रोष जताया है। जल्द सड़कों की दशा में सुधार किए जाने की मांग उठाई है।

दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द सड़कों पर सुरक्षित यातायात के ठोस उपाय के साथ ही सड़कों की स्थिति सुधारने को ठोस उपाय नहीं किए गए तो पूरे क्षेत्र में जनांदोलन शुरु कर दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।