शक्तिफार्म जीजीआइसी परीक्षा केंद्र में दोबारा होने वाले गणित के पेपर की तारीख घोषित
परीक्षा का बंडल गायब होने के बाद जिला ऊधमसिंह नगर के खटीमा में हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। गणित का पेपर 27 मार्च को दोबारा आयोजित किया जाएगा।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 12 Mar 2019 07:05 PM (IST)
रामनगर, जेएनएन : उत्तरपुस्तिका का बंडल गायब होने के बाद जिला ऊधमसिंह नगर के खटीमा में हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। गणित का पेपर 27 मार्च को दोबारा आयोजित किया जाएगा। इसके लिए परिषद ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव की वजह से मूल्याकंन कार्य की जल्द नई तिथि भी तय की गई।
खटीमा के शक्तिफार्म जीजीआइसी परीक्षा केंद्र में बीते दिनों हाईस्कूल गणित की परीक्षा की उत्तरपुस्तिका कक्ष निरीक्षक की लापरवाही से खो गई थी। जिसके बाद कक्ष निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया था। गायब बंडल में गणित की 38 उत्तरपुस्तिकाएं थी। ऐसे में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के पास परीक्षा कराना ही एकमात्र विकल्प था। मंगलवार को परिषद कार्यालय में सचिव नीता तिवारी की अध्यक्षता में गोपनीय रूप से परीक्षा समिति की बैठक हुई। समिति के सदस्यों ने परीक्षा कराने पर चर्चा की। बैठक में जीजीआइसी शक्तिफार्म परीक्षा केंद्र में 27 मार्च को दोबारा गणित विषय की परीक्षा की तिथि तय की गई। इससे पूर्व 26 मार्च को हाईस्कूल की परीक्षा समाप्त हो रही थी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव की वजह से प्रभावित हो रहे बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य पर भी चर्चा की गई। बताया जाता है कि मूल्यांकन की नई तिथि तय कर उसे अनुमोदन के लिए आला अधिकारियों को भेजा गया है। सचिव तिवारी ने बताया कि एक दो दिन में मूल्यांकन कार्य की नई तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : टीवी एवं श्वांस रोग विभाग होगा अपग्रेड, 150 बेड का नया अस्पताल बनाने को मिले 15 करोड़
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।