Move to Jagran APP

कमरा बुक करने के बावजूद दिल्ली के पर्यटकों ने होटल के बाहर बिताई रात

दिल्‍ली के पर्यटकों को कमरा बुक करने के बावजूद रात होटल के बाहर गुजारनी पड़ी। कमरे में सुविधाएं न होने के कारण पर्यटक रात भर परेशान रहे।

By sunil negiEdited By: Updated: Fri, 24 Jun 2016 08:34 PM (IST)
Hero Image

रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: नगर में अतिथि देवो भव: की उक्ति ढिकुली के एक रिसोर्ट में उस वक्त तार-तार हो गई जब कॉर्बेट घूमने आए पर्यटकों को कमरा बुक करने के बावजूद रात होटल के बाहर गुजारनी पड़ी। कमरे में सुविधाएं न होने के कारण पर्यटक रात भर परेशान रहे। रिसोर्ट स्वामी से शिकायत की तो सुबह आधे पैसे देने की बात कहकर उसने बात टाल दी। सुबह मैनेजर अपने वादे से मुकर गया तो पर्यटकों ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पर्यटकों के पैसे वापस किए गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण रिसॉर्ट का दस हजार रुपये का कोर्ट चालान काट दिया।

दिल्ली के उत्तमनगर में रहने वाले मुकुल, प्रदीप, अश्विनी व राहुल बीते रोज अपने परिजनों के साथ ढिकुली स्थित मनु महारानी रिसोर्ट आए। उन्होंने यहां 19,600 रुपये देकर चार कमरे लिए। आरोप है कि जैसे ही वह कमरों में गए तो वहां बिस्तर पर चादर बिखरी पड़ी थी। सामान भी अस्त-व्यस्त था। कमरों से बदबू भी आ रही थी। यही नहीं शौचालय की स्थिति भी बेहतर नहीं थी।

पढ़ें:-पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति को पांच साल की सजा

स्टाफ को कमरे साफ करने के लिए कहा तो कोई भी नहीं आया। हद तो तब हो गई जब उन्हें रात में डिनर भी नहीं दिया। इस वजह से परिवार के सभी लोग कमरों के बाहर ही बैठे रहे। इस बीच उनकी रिसोर्ट स्टाफ व पर्यटकों के बीच रात में कहासुनी भी हुई। अनदेखी पर पर्यटकों ने सिटी कंट्रोल रूम हल्द्वानी में फोन कर मामले की शिकायत की।

पढ़ें:-किच्छा में पुलिस ने घेराबंदी कर जुआरियों को दबोचा

रामनगर से पुलिस पहुंची तो रिसोर्ट मैनेजर ने सुबह आधा पैसा वापस करने की बात कही, लेकिन सुबह वह मुकर गया। इसके बाद पर्यटक कोतवाली पहुंचे और कमरे में अस्त-व्यस्त सामान के फोटोग्राफ दिखाए। पुलिस ने रिसोर्ट मैनेजर मनीष को बुलाकर फटकार लगाई। इसके बाद बाद रिसोर्ट मैनेजर ने उनके आठ हजार रुपये वापस कर दिए।

पढ़ें:-जांच में बीटीसी प्रमाण पत्र निकले फर्जी, 13 प्राथमिक शिक्षक बर्खास्त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।