विधायक ने की भीमताल में संचार सेवाएं दुरुस्त कराने की मांग
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित सासद अजय भट्ट से मुलाकात की।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित सासद अजय भट्ट से मुलाकात की और भीमताल विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं दूर करने की मांग की। कैड़ा ने सांसद से कहा कि क्षेत्र में संचार से लेकर सड़क व स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर नहीं हैं। इन सुविधाओं को बढ़ाए जाने की जरूरत है। ओखलकाडा, धारी, रामगढ़, भीमताल ब्लॉकों के कई जगह संचार सेवा शुरू की जानी है। संचार सेवाओं के टावर लगाए जाने हैं। कई मोटर मार्ग भारत सरकार में स्वीकृति होने के लिए गई हैं। इस पर भी काम करने की जरूरत है। विधायक ने कहा कि भीमताल पर्यटन क्षेत्र है। नौकुचियाताल, हरीशताल, लोहाखामताल, कमल ताल कई ऐसे ताल हैं, जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसके विकसित किए जाने की मांग की। युवाओं को रोजगार देने और जमरानी बांध परियोजना को शीघ्र स्वीकृत दिलाए जाने का भी मुद्दा उठाया। क्षेत्र के विकास के लिए दिमाग में है रोडमैप : भट्ट
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट का कहना है, क्षेत्र के विकास के लिए उनके दिमाग में रोडमैप तैयार है। उन्होंने विकास के लिए प्राथमिकताएं भी तय की हैं। कहते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है। मोदी हर मर्ज की दवा हैं। इसलिए अपने क्षेत्र में विकास के लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। मुखानी स्थित आवास पर शुक्रवार को जागरण से बातचीत में अजय भट्ट कहते हैं, जिस तरह पिछले मोदी सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा। गरीब से लेकर अमीर का दिल जीता। एक बार फिर विकास की राह पर आगे बढ़ेंगे। मैंने वादे नहीं किए, विकास को दूंगा प्राथमिकता