Move to Jagran APP

भारतीय डाक विभाग को हाथ से पत्र लिखकर बताएं 25 साल बाद कैसे दिखेगा भारत, 50 हजार तक मिलेगा पुरस्कार

Dhai Akhar Letter Writing Competition पत्र लेखन में देश के बच्चे एवं युवा 2047 में हमारा भारत किस बदलते स्वरूप में दिखेगा इसको बताएंगे। डाक विभाग की ओर से यह पत्र लेखन दो वर्गों में कराया जा रहा है। जिसमें स्कूली बच्चे सहित कोई भी युवा भाग ले सकता है।

By yaseer khanEdited By: Skand ShuklaUpdated: Tue, 27 Sep 2022 10:50 AM (IST)
Hero Image
भारतीय डाक विभाग को हाथ से पत्र लिखकर बताएं 25 साल बाद कैसे दिखेगा भारत, 50 हजार तक मिलेगा पुरस्कार
संवाद सूत्र, अल्मोड़ा : भारतीय डाक विभाग (indian post office ) की ओर से ढाई आखर पत्र लेखन (Dhai Akhar Letter Writing Competition ) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ''2047 के भारत के लिए दृष्टिकोण'' विषय पर हिंदी, अंग्रेजी सहित स्थानीय भाषा में पत्र हाथ से लिखे जाने हैं। जिन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कृत किया जाएगा।

इस पत्र लेखन में देश के बच्चे एवं युवा 2047 में हमारा भारत किस बदलते स्वरूप में दिखेगा इसको बताएंगे। डाक विभाग की ओर से यह पत्र लेखन दो वर्गों में कराया जा रहा है। जिसमें स्कूली बच्चे सहित कोई भी युवा भाग ले सकता है।

इसको लेकर स्कूलों में बच्चों में काफी उत्साह है। दरअसल विभाग 25 वर्ष के बाद के भारत की तस्वीर की परिकल्पना करना चाहता है। इसके लिए विभाग पत्र लेखन के माध्यम से बच्चों व युवाओं के विचार जानना चाहता है। इस पत्र लेखन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गई है। पत्र में 500 से एक हजार शब्द की सीमा तय की गई है।

दो वर्गों में है पत्र लेखन

ढाई आंखर पत्र लेखन दो वर्गों के लिए रखा गया है जिसमे एक वर्ग 18 वर्ष तक के युवाओं का है वहींं दूसरा वर्ग 18 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग का है। पत्र लेखन के साथ प्रतिभागी को अपनी आयु का प्रमाणपत्र भी देना होगा।

वहीं ढाई आंखर पत्र लेखन प्रतियोगिता चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखंड परिमंडल देहरादून को संबोधित कर 31 अक्टूबर तक भेजा जाना है। ढाई आखर पत्रों के लिफाफों को प्रधान डाकघर अल्मोडा, रानीखेत में बने अलग से पत्र पेटी में डाला जा सकता है। या सीधे अधीक्षक डाकघर अल्मोडा मंडल को भेजे जा सकते है।

प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर मिलेंगे पुरुस्कार

राज्य स्तर पर प्रत्येक वर्ग में तीन पत्रों का चयन पुरस्कार के लिए होगा। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के लिए नामांकित कर निदेशालय भेजा जाएगा। मंडलीय व राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार पांच हजार रुपये का रखा है। वही राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार और तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपये का रखा गया है।

प्रभारी डाक अधीक्षक प्रधान डाकघर अल्मोड़ा ललित जोशी ने बताया कि ढाई आंखर पत्र लेखन विभाग की ओर से कराया जा रहा है। इसमें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कार दिए जाएंगे। इन पत्रों को अंतर्देशीय या फिर लिफाफे में पोस्ट करना है। जिसे प्रधान डाकघर में भी दिया जा सकता है या फिर सीधे देहरादून भी भेजा जा सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।