थूकने पर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला, नौ घायल
घर के बाहर थूकने को लेकर हुए विवाद के बाद रुद्रपुर के भूतबंगला में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इससे दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हो गए।
रुद्रपुर, जेएनएन : घर के बाहर थूकने को लेकर हुए विवाद के बाद रुद्रपुर के भूतबंगला में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इससे दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हो गए। बाद में घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।
पुलिस के मुताबिक भूतबंगला निवासी इकरार अहमद और साबिर अली के बीच मंगलवार दोपहर विवाद हो गया। यह देख दोनों के परिजन भी घरों से बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे इकरार की पत्नी शकीना पुत्र इफरार और इख्तियार घायल हो गए। साथ ही साबिर अली तथा उसकी पत्नी जरीना, पुत्र नाजिम, नाफिर व राफीक भी घायल हो गए। यह देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। साथ ही सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची रम्पुरा चौकी पुलिस ने जानकारी ली और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया।
जहां इकरार का कहना था कि साबिर अली ने उसके घर के बाहर थूका था। यह देख जब उसने विरोध किया तो परिजनों के साथ उस पर हमला कर दिया। बीच बचाव को आए परिजनों से भी मारपीट की। जबकि साबिर का कहना था कि उसने नहीं थूका। बेवजह उस पर आरोप लगाते हुए उससे और परिजनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
यह भी पढें
लॉकडाउन में चीलों को दी गई पार्टी, 10 किलो चिकन खाने को उमड़ी भीड़