एनआइवीएच देहरादून में यौन शोषण के आरोपित बर्खास्त शिक्षक को राहत नहीं
हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान देहरादून में नाबालिग छात्राओं के यौन शोषण मामले में बर्खास्त किए गए संगीत शिक्षक को फिलहाल राहत देने से इन्कार कर दिया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 20 Dec 2018 06:46 PM (IST)
नैनीताल, जेएनएन : हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान देहरादून में नाबालिग छात्राओं के यौन शोषण मामले में बर्खास्त किए गए संगीत शिक्षक को फिलहाल राहत देने से इन्कार कर दिया है। साथ ही संगीत शिक्षक की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए सरकार को चार जनवरी तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में एनआइवीएच के संगीत शिक्षक सूचित नारंग की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। दरअसल, संस्थान की शिक्षिका की ओर से 18 अगस्त को देहरादून के राजपुर थाने में संगीत शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि शिक्षक नारंग द्वारा संस्थान के नाबालिग छात्रों का यौन शोषण किया जा रहा है। कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए नारंग को बर्खास्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश पारित किए थे। संस्थान की छात्राओं ने बाल कल्याण समिति के समक्ष दिए गए बयान में यौन शोषण के आरोप दोहराए थे। इधर जेल में बंद बर्खास्त संगीत शिक्षक ने जमानत के लिए हाई कोर्ट में अर्जी दायर की थी। एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद फिलहाल राहत देने से इन्कार कर दिया।
यह भी पढ़ें : टूर घोटाला : हाई कोर्ट ने पूछा, राष्ट्रीय अवकाश पर 20 लाख का भुगतान कैसे हुआ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।