corona worriors : कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डाॅक्टरों को भोजन तक नहीं मिल पा रहा
कोरोना से जंग लड़ रहे डाॅ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वारियर्स को जिला प्रशासन अभी तक सामान्य सुविधाएं नहीं उपलबध करा पाया है।
मेडिकल काॅलेज की मेस से जा रहा खाना
एसटीएच में काम कर रहे इन डाॅक्टरों के लिए मेडिकल कालेज के मेस से भेजा जा रहा है। रामपुर रोड के तीन होटल अधिग्रहित किए गए हैं, उनमें भोजन तक की व्यवस्था नहीं कराई जा सकी है। इससे पूरी व्यवस्था पर ही सवाल उठते हैं।
स्टाफ की ये है स्थिति
एसटीएच के आइसोलेशन में इस समय कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 12 है। इनके इलाज के लिए सीनियर, जूनियर डाॅक्टरों समेत 40 का स्टाफ है, जो रामपुर रोड के तीन होटलों में रह रहा हैं। प्रो. सीपी भैंसोड़ा, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल काॅलेज, हल्द्वानी ने बताया कि कपड़े धोने समेत कुछ दिक्कतें थी, लेकिन इसका समाधान कर कर दिया गया है। भोजन की भी व्यवस्था कर दी गई है।
यह भी पढें
सीओ संगीता ने टाल दी शादी, बोलीं छह महीने से चल रही थी तैयारी, पर सामाजिक जिम्मेदारी पहले
फ़ोर्स लेकर बनभूलपुरा की गलियों में घूमे एसएसपी, कोरोना वॉरियर्स का फिर फूलों से स्वागत
Ozone Layer में बना 10 लाख किमी का होल, यूरोप के उत्तरी क्षेत्र में आने वाले देशों को खतरा
मूवमेंट पास बनवाने के लिए पिता के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे दो भाई, बुखार मिलने पर आइसोलेट