घरेलू पानी का इस्तेमाल भवन निर्माण में करने पर होगी कार्रवाई
घरेलू कनेक्शन से मिलने वाले पानी का इस्तेमाल घर या दुकान निर्माण में करने वालों पर जलसंस्थान की नजर टिक गई है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 06 Jan 2019 07:16 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : घरेलू कनेक्शन से मिलने वाले पानी का इस्तेमाल घर या दुकान निर्माण में करने वालों पर जलसंस्थान की नजर टिक गई है। साथ ही भवनों की मरम्मत, विस्तारीकरण भी घरेलू जल कनेक्शन से नहीं होगा। जलसंस्थान के अफसरों ने ऐसे निर्माण कार्यों को चिह्नित करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। अगर भवन निर्माण या विस्तारीकरण का काम व्यावसायिक कनेक्शन लेकर नहीं कराया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
जलसंस्थान के रिकार्ड के मुताबिक हल्द्वानी डिवीजन में वर्तमान में करीब 75 हजार घरेलू जल संयोजन दर्ज हैं। जबकि व्यावसायिक श्रेणी में दर्ज जल संयोजन नाममात्र हैं। वहीं, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में भवन निर्माण, मरम्मत व विस्तारीकरण का काम हो रहा है। इसके बावजूद व्यावसायिक कनेक्शनों की नाममात्र संख्या को अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने गंभीरता से लिया है। ईई ने बताया कि लोग घरेलू कनेक्शन लेकर भवन निर्माण, मरम्मत व विस्तारीकरण का काम कर रहे हैं। जबकि यह अवैध है। सभी सहायक अभियंताओं व अवर अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों को चिह्नित कर उनके कनेक्शनों की जांच करने के लिए कहा गया है। अगर भवन स्वामी घरेलू जल संयोजन से पानी का उपयोग भवन निर्माण में कर रहे हैं और इसकी सूचना जल संस्थान को नहीं दी गई है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही अर्थदंड वसूला जाएगा
मनमानी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
विशाल कुमार, अधिशासी अभियंता, जलसंस्थान, हल्द्वानी ने बताया कि भवन निर्माण, मरम्मत व विस्तारीकरण व्यावसायिक जल संयोजन की श्रेणी में आता है। इसमें काफी पानी की खपत होने से जल समस्या पैदा होती है। साथ ही सरकार को राजस्व का भी घाटा होता है। घरेलू कनेक्शनों से निर्माण कार्य कराने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश मातहतों को दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : बिल्डर सुधीर चावला पर मेहरबान दो सिपाही निलंबित, होटल में खिलाते थे खाना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।