एक साल बाद एरीज को मिला स्थायी निदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दीपांकर बनर्जी ने संभाला पद
एरीज को एक साल बाद स्थायी निदेशक मिल गया है। भारतीय तारा भौतिकी संस्थान बंगलुरू के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दीपांकर बनर्जी को संस्थान का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 14 Dec 2019 10:31 AM (IST)
नैनीताल, जेएनएन : आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज को एक साल बाद स्थायी निदेशक मिल गया है। भारतीय तारा भौतिकी संस्थान बंगलुरू के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दीपांकर बनर्जी को संस्थान का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव डॉ. आशुतोष शर्मा की ओर से उनकी नियुक्ति के आदेश जारी हुए हैं।
नवनियुक्त निदेशक प्रो. बनर्जी ने गुरुवार को संस्थान का कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। पिछले साल नवंबर में निदेशक डॉ. अनिल कुमार पांडे के रिटायरमेंट के बाद वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वहाबउद्दीन संस्थान का कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्यभार देख रहे थे। भारतीय तारा भौतिकी संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. बनर्जी सोलर साइंटिस्ट हैं। उन्होंने सूर्य के अनेक पहलुओं पर अध्ययन कर अनेक उपलब्धियां अर्जित की हैं। वह सूर्य के बाहरी क्षेत्र कोरोनल ओसिनेशन, डेंसिटी, कॉस्मोसकेटिक टेंप्रेचर डायोनेस्टिक व सूर्य के वातावरण के साथ ही सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य के रहस्यों पर गहन अध्ययन कर चुके हैं। नवनियुक्त निदेशक ने यहां दोपहर में पदभार ग्रहण करने के बाद वैज्ञानिकों के साथ बैठक कर भावी कार्यक्रम तय किए। प्रो. बनर्जी से पूर्व डॉ. एके पांडे तीन वर्ष एरीज के निदेशक पद पर रहे।
यह भी पढ़ें : अब अगले सत्र से इग्नू से कर सकेंगे एमए जर्नलिज्म और पीजीडीसीए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।