खूबसूरत हिल स्टेशन नैनीताल के डीएसबी कॉलेज से बीएससी करने का शानदार मौका
DSB collage Nainital admission 2022 23 कुमाऊं विवि के डीएसबी कॉलेज में एडमिशन लेने का सुनहरा मौका है। नैनीताल जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन पर पढ़ने की इच्छा देशभर के बच्चों को रहती है। कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर तक के बच्चे यहां पढ़ने के लिए आते हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2022 10:27 AM (IST)
किशोर जोशी, नैनीताल : DSB collage Nainital admission 2022 23 : कुमाऊं विवि के डीएसबी कालेज नैनीताल (DSB collage Nainital) में प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में है। लेकिन इस बार बीएससी मैथ व बायो ग्रुप की सीटों के लिए बच्चे नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में अब कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए छात्रों के साथ ऑफलाइन एडमिशन की चाहत रखने वालों को भी आमंत्रित किया है।
एडमिशन के लिए कॉलेज ने मेरिट गिराया
डीएसबी कालेज नैनीताल में कभी एक-एक सीट के लिए छात्रों में मारामारी रहती थी, मंत्रियों से लेकर अफसरों समेत उच्चस्तर से एडमिशन के लिए सिफारिशें आती थीं। लेकिन इस बार स्थितियां विपरीत हैं। कॉलेज ने एडमिशन पाने के लिए मेरिट को काफी गिरा दिया है।
पढ़ने वाले छात्र भी कर रहे पलायन
आलम यह है कि बीएससी में प्रवेश के लिए 12वीं में 50 प्रतिशत अंकों से पास छात्रों को एडमिशन लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। यही नहीं पिछले साल बीएससी प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन लेने वाले करीब तीन सौ छात्रों में से अब तीसरे सेमेस्टर तक करीब दो सौ ही रह गए हैं। करीब सौ छात्र-छात्राएं बेहतर विकनल्प में पलायन कर चुके हैं।कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों तक से आते हैं छात्र
डीएसबी परिसर में बीएससी-एमएससी बायो व गणित ग्रुप में प्रवेश के लिए कुमाऊं के अलावा गढ़वाल तथा दिल्ली, पूर्वोत्तर, जम्मू कश्मीर से छात्र-छात्राएं आते रहे हैं। यहां की उच्च कोटि की पढ़ाई व प्रयोगशाला में अत्याधुनिक उपकरण तथा अन्य सुविधाएं छात्राें के बेहतर कॅरियर का मार्ग प्रशस्त करते रहे हैं। लेकिन अब कालेज में पढ़ाई के गिरते स्तर की छात्रों का नैनीताल डीएसबी से मोहभंग हो रहा है।
डीएम, बोले-छोड़कर जा रहे हैं छात्र
डीन साइंस प्रो एबी मेलकानी के अनुसार पिछले साल डीएसबी में बीएससी गणित प्रथम सेमेस्टर के लिए 328 छात्रों ने एडमिशन के लिए पंजीकरण कराया था, 282 ने एडमिट कार्ड बनवाया था। अब पता चला है कि तीसरे सेमेस्टर में पहुंचने तक छात्रों की संख्या गरीब दो सौ रह गई है।जबकि मौजूदा सेमेस्टर परीक्षा सिस्टम में छात्रों के अनुत्तीर्ण होने की संभावना ही ना के बराबर है। यदि कोई अनुत्तीर्ण हो रहा है तो बेक पेपर, या स्पेशल बेक पेपर देकर पास हो रहा है। इस बार साइंस में 80-90 प्रतिशत कट आफ वाले छात्र-छात्राएं भी बेहद कम आ रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।आनलाइन के साथ आफलाइन प्रवेश का ऑफर
बीएससी प्रथम सेमेस्टर (गणित तथा बायो वर्ग) की रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए 29 व 30 अगस्त अंतिम तिथि हैं। डीन साइंस प्रो एबी मेलकानी ने बताया कि ऐसे छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए उपस्थित होंगे, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया हैं।जो छात्र-छात्राएं ऑफलाइन प्रवेश चाहते हैं, वह भी उक्त दिनांक को सभी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं प्रवेश फार्म की हार्ड कॉपी सहित उपस्थित रहें। प्रवेश के लिए विद्याथियों को 10 बजे से 11 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। प्रवेश का समय 11:30 बजे से अपराह्न दो बजे तक होगा। गणित व बायो वर्ग के लिए 50-60 प्रतिशत के बीच अंक वाले छात्र-छात्राएं अर्ह होंगे।लाने होंगे मूल प्रमाण-पत्र
- स्थानान्तरण प्रमाणपत्र
- चरित्र प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आरक्षण प्रमाणपत्र (EWS)
- खेलकूद, एनएसएस, एनसीसी, पूर्व सैनिक, प्रतिरक्षा सेनाओं में कार्यरत अथवा सेवा निवृत्त कर्मचारियों या उनके पुत्र- पुत्री) एवं ऑनलाइन प्रवेश फार्म की हार्ड कॉपी सहित उपस्थित होना होगा।