Move to Jagran APP

शिक्षा मंत्री ने ली चुटकी, बोले कांग्रेस भी ले सकती है बंद स्‍कूलों को गोद

बंद प्राथमिक विद्यालयों को विद्या भारती को सौंपने के सवाल पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसे सिरे से नकार दिया।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 04 Nov 2018 06:12 PM (IST)
शिक्षा मंत्री ने ली चुटकी, बोले कांग्रेस भी ले सकती है बंद स्‍कूलों को गोद
नैनीताल (जेएनएन)। बंद प्राथमिक विद्यालयों को विद्या भारती को सौंपने के सवाल पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसे सिरे से नकार दिया। उन्‍होंने कहा कि इन विद्यालयों को यदि कोई गोद लेना चाहता है, वो विद्या भारती हो, कांग्रेस या अन्य संघटन, उनका भी सरकार खुले मन से स्वागत को तैयार है।

पार्वती प्रेमा जगाती विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यालयी शिक्षा के पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा शामिल हो, इस दिशा में प्रयास किये जाएंगे। विद्या भारती संचालित स्कूलों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद व वसुधैव कुटुम्बकम की भावना इन विद्यालयों के माध्यम से जागृत की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार छात्र संख्या के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति को प्रयासरत है। उन्होंने शून्य छात्र संख्या वाले विद्यालयों को बंद करने से इन्‍कार करते हुए जोड़ा कि शून्य या कम छात्र संख्या वाले स्कूल को समीपवर्ती में मर्ज किया जा रहा है।

इससे पहले मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री ललित मोहन गोस्वामी, प्रबंध समिति अध्यक्ष केपी काला, प्रधानाचार्य ने संयुक्‍त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर अपर महाधिवक्ता मोहन पांडेय,  उप महाधिवक्ता एनएस   पुंडीर,  प्रो एचसी चंदोला, प्रो अजय अरोड़ा, सतीश दुर्गापाल, डॉ माधव प्रसाद त्रिपाठी, विवेक सक्सेना आदि मौजूद रहे।

रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन पर खिलाडि़यों की सराहना

शिक्षा मंत्री ने रणजी मैच में उत्तराखंड की बिहार पर जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए उम्मीद जताई कि अगले चार पांच साल में भारत की क्रिकेट टीम में आधे खिलाड़ी उत्तराखंड के होंगे। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के खिलाडि़यों का पद्रर्शन शानदार है। और निखारने के लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : राजबब्बर और हरीश रावत करेंगे कांग्रेस का प्रचार, आ रहे हल्द्वानी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।