रिसॉर्ट में ठहरे दंपती से मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप, पांच आरोपितों का चालान
रिसॉर्ट में ठहरे दंपती से मारपीट व छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने चालान काटकर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 25 Mar 2019 10:57 AM (IST)
रामनगर, जेएनएन : रिसॉर्ट में ठहरे दंपती से मारपीट व छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने चालान काटकर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की है।
रविवार को ढेला स्थित एक रिसॉर्ट में प्रीतम विहार दिल्ली निवासी गुरजिंदर सिंह अपनी पत्नी के साथ ठहरे हुए थे। गुरजिंदर के कमरे के बराबर में ही अभिषेक आनंद पुत्र अरविंद आंनद निवासी फैजाबाद, मो. अमीर पुत्र इबरार खान निवासी अमेठी, संदीप अग्निहोत्री पुत्र कुलदीप कुमार निवासी फतेहपुर, सुखराज पुत्र दिवाकर निवासी सनलाइट कॉलोनी दिल्ली, मो. कैश पुत्र कुद्दूस अहमद निवासी सिवान बिहार आदि भी ठहरे हुए थे। आरोप है कि शनिवार रात यह सभी लोग गुरजिंदर के कमरे के बाहर खड़े होकर म्युजिक सिस्टम पर डांस करते हुए शराब पी रहे थे। जिस पर गुरजिंदर ने इन लोगों को अपने कमरे में बैठकर शराब पीने को कहा तो यह लोग उसके साथ मारपीट करने लगे। साथ ही उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करने लगे। पीडि़त ने इस मामले में कोतवाली पुलिस में शिकायत की तो पुलिस सभी आरोपितों को रिसॉर्ट से उठाकर कोतवाली ले आई। जहां पर आरोपितों व दंपती के बीच समझौता हो गया। दंपती द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने के आश्वासन पर पुलिस ने अपनी ओर से आरोपितों के खिलाफ शराब पीकर हुड़दंग करने के आरोप में उनका पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत चालान किया। साथ ही सभी का पांच-पांच सौ रुपये का चालान काटकर कोतवाली से ही छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : कुमाऊं का कालापानी है चुकुम गांव, कोसी की बढ़ के कारण देश दुनिया से कट गए यहां के लोगयह भी पढ़ें : फिर बढ़ गया क्रेज, 11 हजार अभ्यर्थी 31 मार्च को देंगे बीएड प्रवेश परीक्षा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।