हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम जारी
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल बज गया है। एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए मतदान और मतगणना 15 मार्च को होगी।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 09 Mar 2018 03:45 PM (IST)
नैनीताल, [जेएनएन]: हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल बज गया है। एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री नौ मार्च को, नामांकन 12 मार्च को, नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी 13 मार्च को जबकि अध्यक्ष व सचिव पद के प्रत्याशियों की आम सभा 14 को तथा मतदान और मतगणना 15 मार्च को होगी। चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही संभावित प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं से संपर्क साधना आरंभ कर दिया है।गुरुवार को बार एसो. चुनाव के लिए गठित चुनाव समिति की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेश चंद्र पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कम से कम 15 साल का अनुभव जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के आधा दर्जन पदों के लिए दस साल का अनुभव अनिवार्य होगा। सचिव व उपाध्यक्ष पद के लिए सात-सात साल तथा अन्य पदों के लिए पांच-पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। एसोसिएशन चुनाव के लिए 771 सदस्यों की सूची जारी की गई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की राज्यसभा सीट पर निर्विरोध निर्वाचन तययह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का भाजपा के प्रचंड बहुमत को वाकओवर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।