सेना में भर्ती कराने के नाम पर दलाली करने वाला पूर्व सैनिक पकड़ा गया, आर्मी इंटेलीजेंस कर रही पूछताछ
सेना में भर्ती कराने के लिए दलाली करने वाले एक ठग को पकड़ा गया है। दलाल ने पांच युवाओं को भर्ती कराने के नाम पर ठगा है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 25 Nov 2019 09:20 AM (IST)
पिथौरागढ़, जेएनएन : सेना में भर्ती कराने के लिए दलाली करने वाले एक ठग को पकड़ा गया है। दलाल ने पांच युवाओं को भर्ती कराने के नाम पर ठगा है। तीन युवाओं ने साढ़े तीन तीन लाख रुपये भर्ती कराने के नाम पर दिए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी है। इधर, आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस और अभिसूचना इकाई द्वारा पकड़े गए दलाल से पूछताछ की जा रही है। आरोपित पूर्व सैनिक है।
रविवार देर सायं सैन्य क्षेत्र के आसपास युवाओं को भर्ती के नाम पर ठगने वाले एक बुजुर्ग पकड़ा गया। आरोपित से पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ की। भर्ती के नाम पर ठगे गए पांच युवक भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हैं। तीन युवकों ने भर्ती के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये लिए जाने की शिकायत भी कर दी। हालांकि पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस कहना है कि इस मामले में अन्यों के भी शामिल होने की आशंका है। आरोपित से मिलने वाली सूचना पर इस मामले के सरगना तक पहुंचा जाएगा। वहीं ठगे गए युवक उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर थाने पहुंचे हैं। पकड़ा गया बुजुर्ग पिथौरागढ़ का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : काशीपुर पुलिस ने 15 किलो गांजे के साथ तीन युवकाें किया गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।