Move to Jagran APP

Lockdown: पूर्व सैनिकों को शुक्रवार से आर्मी कैंटीन से सशर्त मिलने लगेगा सामान

आर्मी कैंटीन में सामान पहुंच गया है। शुक्रवार से पूर्व सैनिकों व आश्रितों को सशर्त सामान उपलब्‍ध कराया जाएगा।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 07 May 2020 07:27 PM (IST)
Hero Image
Lockdown: पूर्व सैनिकों को शुक्रवार से आर्मी कैंटीन से सशर्त मिलने लगेगा सामान
हल्द्वानी, जेएनएन : आर्मी कैंटीन बंद होने से परेशान पूर्व सैनिकों व आश्रितों को राहत मिलने वाली है। कैंटीनों में सामान पहुंच गया है और शुक्रवार  से सामान की बिक्री शुरू हो जाएगी। हालांकि वही पूर्व सैनिकों व आश्रितों को कैंटीन से सामान मिलेगा, जिनको सेना से मैसेज आने के साथ ही व्हाट्सएप पर सामान की सूची पूर्व में उपलब्ध करा दी गयी होगी। वरिष्ठता के आधार पर एक दिन में 50 लोगों को ही सामान लेने के लिए बुलाया जाएगा। कैंटीन से शराब की बिक्री फिलहाल नहीं की जाएगी।

रजिस्‍टर की वरिष्‍ठता के आधार पर मिलेगा लाभ

जिला सैनिक लीग के संरक्षक ले. कर्नल बीडी कांडपाल व जिलाध्यक्ष मेजर बीएस रौतेला ने बताया कि पूर्व सैनिक लंबे समय से कैंटीन से सामान नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं और उनको फोन कर जानकारी ले रहे हैं। उनकी आर्मी कैंटीन में सामान की बिक्री के संबंध में उनकी 5685 आर्मी सप्लाई कोर बटालियन के सीओ से वार्ता में शुक्रवार से सामान मिलने की जानकारी मिली है। फिलहाल बटालियन से रजिस्टर की वरिष्ठता के हिसाब से प्रतिदिन 50 पूर्व सैनिकों या आश्रितों को मोबाइल में सामान लेने के लिए मैसेज भेजे जाएंगे। उन पूर्व सैनिकों या आश्रितों को एक दिन पहले ब्टालियन के व्हट्सएप नंबर पर सामान की लिस्ट भेजनी होगी। रोजाना सुबह साढ़े सात से सवा 12 बजे तक कैंटीन के वाउटगेट पर स्टाफ सामान उपलब्ध कराएगा। किसी को भी कैंटीन के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

व्हाट्सएप नंबर पर भेजें सामान की लिस्ट

ले. कर्नल कांडपाल ने बताया कि पूर्व सैनिकों को व्हाटसएप नंबर 9780045978 पर सामान की लिस्ट व मात्रा भेजनी होगी। सामान की लिस्ट में अधिक से अधिक ब्रांड का च्वाइस देनी होगी। जिससे स्टाफ को असुविधा न हो। लिस्ट के साथ पूर्व सैनिक व आश्रित को अपना नाम, नंबर, रेंक, उम्र, मोबाइल नंबर, ग्रासरी कार्ड नंबर, पेन नंबर भी भेजना होगा। ले. कर्नल कांडपाल ने पूर्व सैनिकों से सामान की लिस्ट कम से कम व आवश्यकतानुसार ही रखने की अपील की है।

मास्क पहनने के साथ बनाए रखनी होगी उचित दूरी

ले. कर्नल कांडपाल ने बताया कि केवल वही 5685 एएससी बटालियन के कार्ड धारक को ही आर्मी गेट से भीतर प्रवेश दिया जाएगा, जिनको बटालियन की ओर से मैसेज आया होगा। अगर पूर्व सैनिक वाहन के साथ दूसरा चालक लेकर आते हैं तो उसे भी कोरोना संक्रमण रोकथाम के नियमों का पालन करना होगा। पूर्व सैनिक व चालक को मास्क के साथ शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। कैंटीन कार्ड, डिमांड डिटेज व एटीएम भी साथ लाना होगा।

यह भी पढ़ें :हल्‍द्वानी की ढाई लाख आबादी को शुक्रवार सुबह से मिलेगा पेयजल, तीन दिन से ठप है आपूर्ति

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।