निहालनाला व माल रोड के ट्रीटमेंट की उम्मीद बढ़ी, राज्यपाल ने किया निरीक्षण
नैनीताल पहुंचीं राज्यपाल ने माल रोड का निरीक्षण किया और इसके ट्रीटमेंट से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा की।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 07 Apr 2019 01:01 PM (IST)
नैनीताल, जेएनएन : राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ऐतिहासिक माल रोड की जल्द ट्रीटमेंट को लेकर गंभीरता दिखाई है। नैनीताल पहुंचीं राज्यपाल ने माल रोड का निरीक्षण किया और इसके ट्रीटमेंट से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा की। वहीं राजभवन के पीछे निहाल नाले के ट्रीटमेंट के प्रस्ताव पर भी उन्होंने दिलचस्पी दिखाई है। लोक निर्माण विभाग की ओर से इसके लिए 24 करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य नैनीताल पहुंचीं। राजभवन में कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. डीके नौडिय़ाल, कमिश्नर राजीव रौतेला, डीएम विनोद कुमार सुमन, एसएसपी सुनील मीणा, जिला विकास प्राधिकरण सचिव हरबीर सिंह, एएसपी रचिता जुयाल व अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। राज्यपाल ने अधिकारियों से अनौपचारिक बातचीत में नैनी झील समेत शहर हित से जुड़े मसलों पर चर्चा की। इसके बाद शाम को राज्यपाल ने माल रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि माल रोड के जल्द ट्रीटमेंट को लेकर वह जल्द बैठक बुलाएंगी। पिछले साल इसका 25 मीटर हिस्सा झील में समा गया था, जिसके बाद जियो बैग से चिनाई कर व पाइप गाड़कर अस्थाई ट्रीटमेंट किया गया है। लोनिवि ने स्थाई उपचार के लिए 40 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को भेजा है। निरीक्षण के दौरान राजभवन गोल्फ क्लब के सचिव कर्नल हरीश साह, लोनिवि के डीएस कुटियाल, सीओ विजय थापा समेत अन्य अधिकारी थे।
24 से 26 मई तक होगा गवर्नर्स गोल्ड कपनैनीताल : गवर्नर्स गोल्ड कप को इस बार खास बनाया जाएगा। इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। प्रतियोगिता 24 से 26 मई तक राजभवन के गोल्फ मैदान पर होगा। नैनीताल पहुंचीं राज्यपाल ने कप के बारे में भी जानकारी जुटाई और इसे खास बनाने के लिए अधिकारियों से तैयारी करने को कहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।