Move to Jagran APP

ससुरालियाें घेरी कोतवाली, फिर दर्ज हुआ पति समेत तीन के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा nainital news

रामनगर के पीरूमदारा में एक दिन पूर्व विवाहिता महिलर द्वारा फांसी लगाने के मामले में मायके पक्ष के लोगों ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर एसआइ का घेराव किया।

By Edited By: Updated: Tue, 10 Dec 2019 09:33 AM (IST)
Hero Image
ससुरालियाें घेरी कोतवाली, फिर दर्ज हुआ पति समेत तीन के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा nainital news
रामनगर, जेएनएन : रामनगर के पीरूमदारा में एक दिन पूर्व विवाहिता द्वारा फांसी लगाने के मामले में मायके पक्ष के लोगों ने क्षेत्रवासियों के साथ कोतवाली में पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश जोशी का घेराव किया। उन्होंने मृतका के पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। इस पर पुलिस ने शाम को मृतका के पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के साथ सोमवार को मृतका भावना नेगी की मा विमला देवी, पिता देवेंद्र सिंह व ग्रामीण सोमवार को कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी भावना नेगी की शादी पिछले साल 21 नवम्बर को कीर्तिकुंज पीरूमदारा निवासी मंगल सिंह से हुई थी। मंगल सिंह सीआरपीएफ में सिपाही है और वर्तमान में असम में तैनात है। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही पति तथा उसके ससुराली भावना का दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे थे। भावना के पिता देवेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार शाम को दामाद मंगल ने बेटी की मौत की सूचना दी। इस पर वह बेटी के ससुराल पहुंचे तो उसके शव को जमीन पर रखा गया था। मौके पर कोई फंदा आदि नहीं था। जिससे स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या की गई है।

दहेज के लिए करते थे प्रताडि़त

उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को ससुराल में अक्सर परेशान किया जाता था। दहेज कम लाने को लेकर उसे ताने सुनाए जाते थे। बेटी की सास भी उसे तंग करती थी। जिस वजह से उसकी बेटी परेशान रहती थी। मृतका भावना की मां विमला देवी ने बेटी के हत्यारों पर शीघ्र कार्रवाई की माग की। इस दौरान परिजनों ने भावना के पति मंगल सिंह, जेठ वीरेंद्र सिंह व सास हीरा देवी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पीरूमदारा चौकी इंचार्ज कवींद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : धार्मिक संगठन का जिलाध्यक्ष निकला वाहन लिफ्टर गिरोह का सरगना 

यह भी पढ़ें : पढ़ लिखकर कॅरियर बनाने का सपना देखने वाली विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।