घर में चल रही थी बिटिया के शादी की तैयारी, जेवर व नकदी चुरा ले गए चोर nainital news
रु्द्रपुर के फुलसुंगी में एक घर में हुई चोरी के बाद पुत्री की शादी की सारी खुशियां काफूर हो गईं। आर्थिक परेशानी से जूझ रहे परिवार ने शादी की तिथि टाल दी है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 30 Jan 2020 06:55 PM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन : रु्द्रपुर के फुलसुंगी में एक घर में हुई चोरी के बाद पुत्री की शादी की सारी खुशियां काफूर हो गईं। 25 दिन बाद भी पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई तो आर्थिक परेशानी से जूझ रहे परिवार ने शादी की तिथि बढ़ा दी है। साथ ही चोरी के खुलासे की मांग को लेकर पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाते हुए परिजन थक चुके हैं। फुलसुंगा, वनखंडी निवासी सुनीता श्रीवास्तव पत्नी प्रणय कुमार श्रीवास्तव की पुत्री का विवाह 18 फरवरी को होना था। इसके लिए परिवार के सभी सदस्य तैयारियां कर रहे थे।
छह हजार रुपए और लाखों के जेवरात चोर ले गए छह जनवरी की रात चोर घर से 60 हजार की नगदी समेत लाखों रुपये के जेवरात चुरा ले गए। इस मामले में ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की लेकिन सफलता नहीं मिली। परेशान सुनीता और अन्य परिजनों ने कई बार पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाए लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला। इधर, घटना को 25 दिन से अधिक समय बीत गया है लेकिन पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है।
फरवरी में शादी टालने पर विचार कर रहे परिजन जेवर व रुपए न मिलने के कारण परिजन 18 फरवरी को होनी वाली पुत्री के विवाह की तारीख अप्रैल माह में करने पर विचार विमर्श कर रहे हैं। सुनीता श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों से जल्द से जल्द चोरी के खुलासे की मांग की है।एसओ ट्रांजिट कैंप विद्यादत्त जोशी ने बताया कि चोरी के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए एसओजी की भी मदद ली जा रही है, जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : एटीएम कंपनी की मास्टर फ्रेन्चाइजी ने फ्रेन्चाइजी लेने वाले से लाखों की धोखाधड़ी की यह भी पढे़ : कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, अस्पतालों में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।