Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी में गन्ना सेंटर के पास कमरे में गोली लगने से बुजुर्ग किसान की मौत, आत्महत्या की आशंका

    हल्द्वानी के लालमणि निवाण गाँव में एक दुखद घटना घटी जहाँ एक बुजुर्ग किसान कुंदन सिंह बोरा की गोली लगने से मौत हो गई। घटना गन्ना सेंटर के पास हुई। पुलिस मौके पर पहुँचकर जाँच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है क्योंकि मृतक के पास ही उनका लाइसेंसी हथियार मिला था। पुलिस परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:09 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस स्वजन और आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटी। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। गन्ना सेंटर के पास स्थित लालमणि निवाण गांव में एक बुजुर्ग काश्तकार की गोली लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसपी, सीओ, कोतवाल समेत फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।

    प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा। पुलिस स्वजन और आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटी। ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।

    64 वर्षीय कुंदन सिंह बोरा पेशे से किसान है। परिवार सहित वह गन्ना सेंटर के पास स्थित गांव में रहते हैं l रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास उन्होंने पत्नी को खाना देने को कहा। जिसके बाद पत्नी रसोई में चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच बुजुर्ग के कमरे से जोरदार आवाज सुनाई दी। परिवार ने देखा कि उनका शव कमरे में पड़ा हुआ है। पास में बुजुर्ग का 12 बोर का असलहा पड़ा हुआ था। गोली कनपटी पर लगी थी। जिस वजह से आत्महत्या की आशंका लग रही है।