Move to Jagran APP

आकाशीय बिजली गिरने से हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट, 12 घंटे बिजली गुल

आकाशीय बिजली गिरने से ऊर्जा निगम की 33 केवीए हाईटेंशन लाइन में शुक्रवार की रात फॉल्ट आ गया। इससे मुख्य शहर समेत रामपुर रोड और बरेली रोड से जुड़े इलाकों में बिजली गुल हो गई।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 16 Feb 2019 08:09 PM (IST)
Hero Image
आकाशीय बिजली गिरने से हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट, 12 घंटे बिजली गुल
हल्द्वानी, जेएनएन : आकाशीय बिजली गिरने से ऊर्जा निगम की 33 केवीए हाईटेंशन लाइन में शुक्रवार की रात फॉल्ट आ गया। इससे मुख्य शहर समेत रामपुर रोड और बरेली रोड से जुड़े इलाकों में बिजली गुल हो गई। पूरी रात पेट्रोलिंग के बाद शनिवार दोपहर फॉल्ट पकड़ में आ सका। हालांकि सुबह के समय कालाढूंगी सब स्टेशन से लाइन को हटाकर सुभाषनगर सब स्टेशन से जोड़ वैकल्पिक व्यवस्था की गई। 12 घंटे बाद फॉल्ट दूर होने पर विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई। ऊर्जा निगम के अफसरों के मुताबिक बरसात से रात करीब डेढ़ बजे कमलुवागांजा से आने वाली 33केवीए हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट आने से कालाढूंगी चौराहा सब स्टेशन में ब्रेक डाउन हो गया। इससे मुख्य शहर के अलावा बरेली रोड व रामपुर रोड की सप्लाई बंद हो गई। रात में ही एक एसडीओ व दो जेई के साथ 13 कर्मचारी फॉल्ट ढूंढने के लिए पेट्रोलिंग में लगाए गए।

सुबह नौ बजे तक फॉल्ट नहीं मिला तो कालाढूंगी बिजली घर की लाइनों को सुभाषनगर बिजली घर से जोड़कर बिजली सप्लाई दी गई। दोपहर करीब दो बजे हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट पकड़ में आ सका। महर्षि स्कूल के पास हाईटेंशन लाइन में पिन इंसुलेटर पंचर हो गया था। आकाशीय बिजली गिरने से पिन इंसूलेटर पंचर होने की संभावना है। इसके बाद पिन इंसुलेटर बदला गया और बिजली के साथ ही जलापूर्ति भी सुचारू की गई। ईई, डीके जोशी महर्षि स्कूल के पास आकाशीय बिजली गिरने से हाईटेंशन लाइन का पिन इंसुलेटर पंचर हो गया था। सुबह तक फाल्ट नहीं मिला तो सुभाषनगर बिजली घर से कनेक्शन देकर आपूर्ति सुचारू की गई। दोपहर में फॉल्ट मिलने पर लाइन मरम्मत कर आपूर्ति हुई।

यह भी पढ़ें : डीएम-एसएसपी से लेकर हर व्यक्ति तक पहुंचेगा जंगल अलर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।