Move to Jagran APP

Nainital News: छोटी विलायत में हर तरफ अंग्रेजीयत का एहसास, आसान नहीं है सरकार का निजी संपत्तियों के नाम बदलना

Nainital News मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से अंग्रेजी राज के समय की सड़कों समेत अन्य संपत्तियों के नाम बदलने की कवायद की जा रही है। नैनीताल की बात करें तो शहर की ऐतिहासिक माल रोड से लेकर पर्यटन स्थलों के नाम ब्रिटिशकालीन हैं।

By kishore joshiEdited By: Rajesh VermaUpdated: Sat, 29 Oct 2022 03:09 PM (IST)
Hero Image
भारतीय सर्वेक्षण विभाग की ओर से 1936 में नैनीताल गाइड मैप में भी यही नाम प्रकाशित हैं।
किशोर जोशी, नैनीताल : Nainital News: अंग्रेजों के बसाए छोटी विलायत यानी नैनीताल में आज भी कदम-कदम पर अंग्रेजीयत का एहसास होता है। यहां दर्जन भर सड़क और सौ से अधिक ऐतिहासिक भवनों के ब्रिटिशकालीन नाम आज भी चले आ रहे हैं। मोहल्लों के नाम तक तभी से प्रचलित व प्रसिद्ध हैं। भारतीय सर्वेक्षण विभाग की ओर से 1936 में नैनीताल गाइड मैप में भी यही नाम प्रकाशित हैं।

सरकार बदल रही अंग्रेजीराज के संपत्तियों के नाम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से अंग्रेजी राज के समय की सड़कों समेत अन्य संपत्तियों के नाम बदलने की कवायद की जा रही है। नैनीताल की बात करें तो शहर की ऐतिहासिक माल रोड से लेकर पर्यटन स्थलों के नाम ब्रिटिशकालीन हैं। इनमें सबसे प्रचलित स्नोव्यू, लेंड्सएंड, टिफिनटाप, चायना पीक, अयारपाटा, अल्मा पीक, लोंगव्यू आदि हैं। शहर की ब्रिटिशकालीन कोठियों, भवनों के नाम आज भी नहीं बदले गए हैं और आम बोलचाल में यही रटे हैं।

सरकारी रिकॉर्ड भी इसी नाम पर

इतिहासकार प्रो. अजय रावत के अनुसार ब्रिटिशकालीन कोठियों की रजिस्ट्री भी उसी नाम से सरकारी रिकार्ड में दर्ज है। ऐसे में निजी कोठियों के नाम बदलना आसान नहीं हैं। अंग्रेजों के बसाए शहर नैनीताल में ब्रिटिश नाम ही रखे गए थे जो आज भी प्रचलन में हैं। नैनीताल में जन्मे और पढ़े लेखकों, साहित्यकारों, इतिहासकारों ने भी अपनी रचनाओं में इन्हीं ब्रिटिशकालीन कोठी व भवनों का उल्लेख भी किया है।

ब्रिटिशकालीन भवनों-कोठियों के नाम

आल्मा काॅटेज, आल्मा लाॅज, आल्मा हाउस, एमिली काटेज, एमिली लाॅज, हर्टन हाउस, जिम काॅर्बेट का गर्नी हाउस, बर्नन काॅटेज, ओल्ड व न्यू लंदन हाउस, हरमिटेज भवन, सेंट लू, डफरिन, टंगस्टन हाउस, जुबली हाॅल, स्लीपी होलो, मेलविल हाॅल, स्प्रिंग लाॅज, चार्टन लाॅज, स्टोनले कंपाउंड, माउंट रोज, मेविला, केनफील्ड, रुकुड काटेज, डरहम हाउस, टेलीग्राफ हाउस, साईप्रस काटेज, रैमजे हाउस, पिलग्रिम लाज, ड्रम हाउस, हांडी बांडी, ब्रेवरी कंपाउंड, जाॅय विला।

सरोवर नगरी की सड़कें

अपर व लोअर माल रोड, साउथ माल रोड (अब ठंडी सड़क) रैमजे रोड, सेंट आतिफ रोड, काल्विन रोड, ब्रेवरी रोड आदि।

ब्रिटिशकालीन होटल व शिक्षण संस्थान

रायल होटल, मेट्रोपोल, ग्रांड, पैवेलियन, शेरवुड कालेज, सेंट जोजफ कालेज, सेंट मैरी, आल सेंट्रस कालेज, सेंट जोंस आदि।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।