Move to Jagran APP

नैनीताल का है फिल्मों से गहरा नाता, अभिषेक के आने के बाद बढ़ेंगी संभावनाएं

रूपहले पर्दे से नैनीताल की सुंदरता को खास पहचान देने वाला बॉलीवुड का कोई बड़ा स्टार लंबे अर्से बाद शूटिंग के लिए पहुंचा है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 23 Dec 2018 06:20 PM (IST)
Hero Image
नैनीताल का है फिल्मों से गहरा नाता, अभिषेक के आने के बाद बढ़ेंगी संभावनाएं
रमेश चंद्रा, नैनीताल : रूपहले पर्दे से नैनीताल की सुंदरता को खास पहचान देने वाला बॉलीवुड का कोई बड़ा स्टार लंबे अर्से बाद शूटिंग के लिए पहुंचा है। सरोवर नगरी में शूटिंग का यह सूखा अभिनेता अभिषेक बच्चन के आने के बाद खत्म हुआ है।

शूटिंग के लिए सरोवर नगरी का अतीत बेहद सुनहरा रहा है। आजादी के दस साल बाद 1957 से यहां शूटिंग का सिलसिला सुपरस्टार दलीप कुमार व वैजयंती माला की सुपरहिट फिल्म मधुमती से शुरू हुआ। इसके बाद अभिनेता मनोज कुमार की गुमराह, राजेश खन्ना की कटी पतंग व देवानंद की कलाबाज साठ से अस्सी के दशक के बीच नैनीताल को फिल्मी पर्दे के जरिए लोगों तक पहुंचती रही। अस्सी से नब्बे के दशक के बीच मशहूर अभिनेता धमेंद्र हूकूमत व जैकी श्राफ की जानू फिल्म की शूटिंग यहीं हुई। नब्बे के दशक में संजय कपूर व सुष्मिता सेन की हिटफिल्म सिर्फ तुम की शूटिंग भी नैनीताल में हुई। इस बीच खास बात यह रही कि यहां दर्जनों अन्य फिल्मों की शूटिंग हुई, जिनसे यह नगर शूटिंग के लिए बॉलीवुड के निर्माता निर्देशकों का बेहद प्रिय बन चुका था।

वर्ष 2000 में उत्तरांखड अगल राज्य बन गया और 2002 में ऋतिक रोशन व प्रीति जिंटा की सुपर डूपर हिट फिल्म कोई मिल गया की शूटिंग यहीं हुई। शो मैन सुभाष घई ने कृष्णा की शूटिंग यहां की। इसके बाद सुनील सेट्टी की हॉरर फिल्म दि बाज, शतरंगी पैराशूट, प्रीती झिंगियानी की चांद के पार चलो, राजेश खन्ना व जीनत अमान की लव इन डाई व जूली समेत कई अन्य फिल्मों की शूटिंग यहां की वादियों में हुई। इसके बाद वर्ष 2014 में ऋषि कपूर की फिल्म औरंगजेब के बाद शूटिंग में जैसे ब्रेक लग गए। पांच वर्ष बीत जाने के बाद अब अभिषेक बच्चन के आने से शूटिंग का सिलसिला फिर से शुरू हुआ है। हालाकि इस अंतराल में टेली फिल्में व कई अन्य प्रांतों की क्षेत्रीय छोटे बजट की फिल्मों की शूटिंग यहां जरूर हुई।

शूटिंग के माध्यम बने सगीर

फिल्म मीडिएटर सगीर खान का बॉलीवुड के निर्माता निर्देशकों को नैनीताल में शूटिंग के लिए लाने में बड़ा सहयोग रहा है। उन्होंने वर्ष 1884 से फिल्म मीडिएटर का कार्य शुरू किया जो आज तक जारी है। वह कहते हैं कि पिछले पांच सालों में प्रशासनिक दिक्कतों की वजह से शूटिंग नही हो सकी। अब यह सूखा छंट जाएगा। अब सरकार शूटिंग के लिए कई सुविधाएं मुहैया करा दी हैं, जिससे शूटिंग का सिलसिला अब शुरू हो पाया है। दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता रजनीकांत की बड़े बजट की एक फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति नही मिल पाने के कारण उन्हें शूटिंग के लिए सिक्किम जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें : खुशखबरी : धारचूला-हल्द्वानी के बीच शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।