आखिरकार मेयर रौतेला को पीए मिलने का प्रस्ताव पास, दुकानों नामांतरण के मामले भी निपटाए nainital news
इस बार बिना विरोध के ही मेयर के वैयक्तिक सहायक (पीए) की नियुक्ति करने का प्रस्ताव पास हुआ। पिछली बैठक में हंगामा होने से यह प्रस्ताव लटक गया था।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 31 Dec 2019 09:03 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : नगर निगम में दोबारा बुलाई गई कार्यसमिति की बैठक काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। बैठक में बिना विरोध के ही मेयर के वैयक्तिक सहायक (पीए) की नियुक्ति करने का प्रस्ताव पास हुआ। पिछली बैठक में हंगामा होने से यह प्रस्ताव लटक गया था। साथ ही सिकमी एवं विरासतन दुकानों के नामांतरण के 15 मामले भी निस्तारित किए गए। पिछली कार्यकारिणी की बैठक में मेयर का पीए नियुक्त करने को लेकर प्रस्ताव रखा गया था। जिसमें रिटायर्ड कर्मचारी को पीए बनाने की बात कही गई थी। साथ ही कर्मचारी का नाम भी लिखा गया था। जबकि नियमानुसार रिटायर्ड कर्मी को पीए नहीं बनाया जा सकता। इसके बावजूद प्रस्ताव पास हो गया। पार्षदों ने इसके विरोध में आवाज उठाई थी। बाद में नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया ने नियमों का हवाला देते हुए प्रस्ताव को मानने से इन्कार कर दिया था।
मेयर रौतेला ने मंगलवार को फिर कार्यसमिति की बैठक बुलाई। जिसमें एक बार फिर पीए का प्रस्ताव रखा गया। हालांकि इस बार प्रस्ताव में पीए का नाम नहीं डाला गया। ऐसे में समिति ने प्रस्ताव को मंजूरी दी। साथ ही पद पर योग्यता को लेकर नियम-शर्तें भी तय की गई हैं। बैठक में मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, प्रभारी सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान, कर निरीक्षक पूजा बोहरा समेत पार्षद मौजूद रहे। नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया ने कहा कि कार्यकारिणी समिति ने पीए की नियुक्ति के लिए क्या नियम-शर्तें तय की हैं, प्रस्ताव देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी मेरे पास प्रस्ताव नहीं आया है।
यह भी पढ़ें : पीएम ने मन की बात में किया नैनीताल की दूरबीन का जिक्र, एरीज के वैज्ञानिकों ने कहा इससे स्टार गेजिंग को मिलेगा प्रोत्साहन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।