Move to Jagran APP

जनरल स्टोर में सजे पटाखा गोदाम में लगी आग, रुद्रपुर में दुकान से 200 मोबाइल चोरी

दीपावली में रंग में भंग पड़ गया। दो घटनाओं ने द‍िवाली की खु‍शियों में खलल डाल दी। एक ओर पटाखा गोदाम में आग लगी तो दूसरी ओर चोरों में 200 मोबाइल चुरा ल‍िए।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 08 Nov 2018 01:15 PM (IST)
जनरल स्टोर में सजे पटाखा गोदाम में लगी आग, रुद्रपुर में दुकान से 200 मोबाइल चोरी
नैनीताल (जेएनएन) : नियमों को ताक पर रख खोले गए पटाखा गोदाम में दीवाली की रात आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगते ही सड़क पर लोग भागते नजर आए। जबकि दुकानदार अपने साथियों के साथ बाल्टी से आग पर काबू पाने में जुटा रहा। वहीं दूसरी ओर रुद्रपुर में दीपावली की रात चोरों ने मोबाइल शॉप में हाथ साफ कर दिया। पनचक्की चौराहे के पास स्थित जतिन होटल के सामने जनरल स्टोर किसी चिंटू नाम के व्यक्ति का है। इसमें दुकानस्वामी ने आतिशबाजी का सामान भी बिक्री के लिए रखा था। स्थानीय लोगों की माने तो दिवाली की रात नौ बजे करीब अचानक लगी आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आबादी वाला एरिया होने की वजह से लोग भी दहसत में आ गए। हालांकि आग पर काबू पाने तक काफी नुकसान हो चुका था। वहीं आग लगने को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चाएं है।

दुकान से 200 मोबाइल चोरी : चोरों ने ओमेक्स निवासी व्यापारी के मोबाइल की दुकान को निशाना बनाकर 20 लाख कीमत के 200 मोबाइल चुरा लिए। मौके पर पहुंची पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। ओमेक्स निवासी सचिन अरोरा की सिविल लाइन में सैमसंग मोबाइल की दुकान है। बुधवार रात वह दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात चोरों ने दुकान का शटर का ताला काटकर लाखों के मोबाइल चोरी कर लिए। गुरुवार सुबह तीन बजे गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने दुकान खुली देखी। इस पर पुलिस कर्मी दुकान में गए तो सामान बिखरा था। उन्होंने विजिटिंग कार्ड में मिले नंबर पर कॉल कर सचिन को जानकारी दी। इसका पता चलते ही वह दुकान में पहुंचा। सचिन ने बताया कि चोर दुकान से 20 लाख कीमत के 200 से अधिक मोबाइल चुरा ले गए है। पुलिस चोरों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें : एटीएम क्लोनिंग के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

यह भी पढ़ें : एसओजी ने बरामद किए 11 लाख के मोबाइल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।