Move to Jagran APP

नैनीताल रोड पर दस किमी के दायरे में घूम रहे पांच तेंदुए, लोगों को और सावधान रहने की जरूरत

नैनीताल रोड पर दस किमी के दायरे में पांच तेंदुओं की मौजूदगी है। ग्रामीणों व राहगीरों ने कई बार इनकी वीडियो व फोटो भी बनाई है। वन विभाग भी इन्हें देख चुका है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 16 Jul 2020 10:48 AM (IST)
Hero Image
नैनीताल रोड पर दस किमी के दायरे में घूम रहे पांच तेंदुए, लोगों को और सावधान रहने की जरूरत
हल्द्वानी, जेएनएन : नैनीताल रोड पर दस किमी के दायरे में पांच तेंदुओं की मौजूदगी है। ग्रामीणों व राहगीरों ने कई बार इनकी वीडियो व फोटो भी बनाई है। वन विभाग भी इन्हें देख चुका है। ऐसे में लोगों को और सावधान होने की जरूरत है। गनीमत है कि सभी को रात के समय देखा गया है। कभी सड़क तो कभी पैराफिट की ओट में इनकी मौजूदगी सामने आई है।

हल्द्वानी में इस समय तेंदुए का आतंक बना हुआ है। सोनकोट व काठगोदाम में दो महिलाओं को वह मौत के घाट भी उतार चुका है। महकमे ने रानीबाग ग्राम पंचायत में घूम रहे तेंदुए को आदमखोर घोषित किया तो सोमवार शाम एचएमटी के पास शिकारी विपिन चंद्र ने अपनी 312 बोर की राइफल से निशाना भी लगाया। हालांकि, गोली लगने के बावजूद वह जंगल में फरार हो गया। उसके बाद से वन विभाग की टीम उसे तलाशने में जुटी है लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।

इधर, वन विभाग ने बड़े शिकारी जॉय हुकिल को भी बुलाया। दो शिकारियों में हुई वार्ता के बाद यह माना जा रहा है कि भागने के दौरान तेंदुए जंगल में दम तोड़ चुका है। बस शव मिलना बाकी है। मगर बॉडी मिलने तक ग्रामीणों का डर खत्म होने वाला नहीं है। वहीं, रेंजर बीएस मेहता ने बताया नैनीताल रोड पर भुजियाघाट, ज्योलीकोट, लमजला, सूर्यागांव यानी करीब दस किमी के दायरे में अलग-अलग समय पर पांच तेंदुओं का मूवमेंट लंबे समय से दिख रहा है। भुजियाघाट पर रात के वक्त तीन को एक साथ खुद वन विभाग के लोग देख चुके हैं। ऐसे में स्थानीय निवासियों को और सतर्कता बरतने की जरूरत है।

सुबह से फिर चला अभियान

मनोरा रेंज की टीम गुरुवार सुबह फिर से आदमखोर गुलदार की तलाश में जुट गई, लेकिन घना जंगल होने के कारण काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गधेरों में स्थित छोटी-छोटी गुफाओं को खास तौर पर चेक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 

तीन दिन जंगल छानने के बाद भी नहीं लगा गोली लगने से घायल आदमखोर तेंदुए का पता 

ब्रिटिश महिला ने खूंखार बाघ का किया था शिकार, बहुत ही रोमांचक है कहानी, आप भी पढ़ें 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।