नैनीताल रोड पर दस किमी के दायरे में घूम रहे पांच तेंदुए, लोगों को और सावधान रहने की जरूरत
नैनीताल रोड पर दस किमी के दायरे में पांच तेंदुओं की मौजूदगी है। ग्रामीणों व राहगीरों ने कई बार इनकी वीडियो व फोटो भी बनाई है। वन विभाग भी इन्हें देख चुका है।
इधर, वन विभाग ने बड़े शिकारी जॉय हुकिल को भी बुलाया। दो शिकारियों में हुई वार्ता के बाद यह माना जा रहा है कि भागने के दौरान तेंदुए जंगल में दम तोड़ चुका है। बस शव मिलना बाकी है। मगर बॉडी मिलने तक ग्रामीणों का डर खत्म होने वाला नहीं है। वहीं, रेंजर बीएस मेहता ने बताया नैनीताल रोड पर भुजियाघाट, ज्योलीकोट, लमजला, सूर्यागांव यानी करीब दस किमी के दायरे में अलग-अलग समय पर पांच तेंदुओं का मूवमेंट लंबे समय से दिख रहा है। भुजियाघाट पर रात के वक्त तीन को एक साथ खुद वन विभाग के लोग देख चुके हैं। ऐसे में स्थानीय निवासियों को और सतर्कता बरतने की जरूरत है।
सुबह से फिर चला अभियान
मनोरा रेंज की टीम गुरुवार सुबह फिर से आदमखोर गुलदार की तलाश में जुट गई, लेकिन घना जंगल होने के कारण काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गधेरों में स्थित छोटी-छोटी गुफाओं को खास तौर पर चेक किया जा रहा है।यह भी पढ़ें
तीन दिन जंगल छानने के बाद भी नहीं लगा गोली लगने से घायल आदमखोर तेंदुए का पता
ब्रिटिश महिला ने खूंखार बाघ का किया था शिकार, बहुत ही रोमांचक है कहानी, आप भी पढ़ें