Move to Jagran APP

दून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइट कल से, जानिए पूरा शेड्यूल

पंतनगर से देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा 17 जनवरी से प्रारंभ हो रही है। इसके लिए पंतनगर एयरपोर्ट एवं एयर हेरिटेज ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 16 Jan 2019 08:07 PM (IST)
Hero Image
दून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइट कल से, जानिए पूरा शेड्यूल
पंतनगर, जेएनएन : क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत पंतनगर से देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा 17 जनवरी से प्रारंभ हो रही है। इसके लिए पंतनगर एयरपोर्ट एवं एयर हेरिटेज ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस हवाई रूट पर देहरादून-नैनीसैनी (पिथौरागढ़) के बीच न्यूनतम किराया जहां 1570 रुपये होगा, वहीं पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच न्यूनतम किराया 1410 रुपये निर्धारित किया गया है। सामान्य किराये का अंतर प्रदेश सरकार वहन करेगी।      
एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके ङ्क्षसह ने बताया कि पंतनगर-देहरादून के बीच सीधी हवाई सेवा प्रारंभ होने के पंद्रह दिनों के भीतर यह दूसरी सेवा (प्रतिदिन) संचालित होने जा रही है। इस रूट पर हवाई सेवा प्रदाता कंपनी एयर हेरिटेज से अनुबंध किया गया है। वह यात्रियों की संख्या के अनुसार नौ अथवा 20 सीटर सीटर विमान का प्रतिदिन संचालन करेगी। अभी देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच एक ही विमान उड़ान भरेगा। आने वाले समय में इस रूट के बीच अलग-अलग विमान उड़ान भरने लगेंगे। उन्होंने बताया कि 'उड़ान' योजना के तहत इस बहुप्रतीक्षित हवाई सेवा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए फ्लाइट शेड्यूल भी आ गया है। इस दौरान दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच संचालित हवाई सेवा पूर्ववत रहेगी।

हवाई सेवा का शेड्यूल
स्थान            समय            फ्लाइट संख्या     स्थान              समय        किराया
देहरादून        9.30             4एच101            पिथौरागढ़        10.20       1570.00 
पिथौरागढ़     10.40           4एच102            पंतनगर           11.10        1410.00 
पंतनगर       11.30            4एच103            पिथौरागढ़         12.00     1410.00
पिथौरागढ़     12.20           4एच104             देहरादून           13.10     1570.00

15 दिनों के अंदर यह दूसरी हवाई सेवा
एसके सिंह डायरेक्टर, पंतनगर एयरपोर्ट ने बताया कि उड़ान योजना के तहत पंतनगर-देहरादून की सफलता के बाद, पंद्रह दिनों के भीतर यह दूसरी हवाई सेवा 17 जनवरी से प्रारंभ हो रही है। देहरादून-पिथौरागढ़ एवं पंतनगर-पिथौरागढ़ दो अलग-अलग सेक्टर हैं।

यह भी पढ़ें : सरोवर नगरी को बर्फबारी की सौगात देने वाला पश्चिमी विक्षोभ डिस्टर्ब
यह भी पढ़ें : अंडर-23 वूमेन क्रिकेट खेलेगी हल्द्वानी की 16 साल की अंजलि गोस्‍वामी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।