फूड फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख
नया गांव में जेम, जेली व अचार बनाने वाली फूड फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जल गया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया।
रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: नया गांव में जेम, जेली व अचार बनाने वाली फूड फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जल गया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया।
तड़के करीब तीन बजे नया गांव स्थित भगवती फूड फैक्ट्री में आसपास के लोगों ने आग की लपटें उठती देखी। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचे।
करी दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। एफएसओ ने बताया की बायलर के पास रखे लकड़ियों के ढेर में शाट सर्किट से आग लगी थी। उन्होंने बताया कि आग से करीब 12 लाख रूपये की क्षति का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: किराने की दुकान में आग से लाखों का सामान राख
यह भी पढ़ें: कांप्लेक्स में आग लगने से समाचार पत्र का कार्यालय खाक
यह भी पढ़ें: आठ कमरों के मकान में लगी आग, बुझाने के दौरान दो युवक झुलसे