Move to Jagran APP

Uttarakhand Lockdown Update : हंगामे की सूचना पर अपने थाने-चौकी छोड़े, बनभूलपुरा के लिए दौड़े

दोपहर में जैसे ही पता चला कि बनभूलपुरा में हंगामा खड़ा हो गया है। अफसरों ने अन्य जगहों से भी पुलिस फ़ोर्स को मौके पर बुला लिया।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 12 Apr 2020 07:48 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Lockdown Update : हंगामे की सूचना पर अपने थाने-चौकी छोड़े, बनभूलपुरा के लिए दौड़े
हल्द्वानी, जेएनएन : दोपहर में जैसे ही पता चला कि बनभूलपुरा में हंगामा खड़ा हो गया है। अफसरों ने अन्य जगहों से भी पुलिस फ़ोर्स को मौके पर बुला लिया। जबकि लॉकडाउन में छूट खत्म होने की वजह से एक बजे बाद सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने इलाके में और अलर्ट होना पड़ता है। दोपहर बाद सड़क पर दिखने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ शहर पार करने वाले सभी रास्तों पर चौकसी और बढ़ा दी जाती है, लेकिन बनभूलपुरा का हंगामा एक छोटी सी चूक पर बड़े बवाल में तब्दील हो सकता था। लिहाजा, तुरंत फोर्स का फोकस यहां कर दिया गया।

लाइन नंबर आठ की मस्जिद में पुलिस की एंट्री के बाद जैसे ही लोगों का हुजूम सड़कों पर उतरा। अफसरों ने काठगोदाम थाने, मुखानी थाने के एसओ और फ़ोर्स के साथ कोतवाली टीम को बुला लिया। इसके अलावा हीरानगर, भोटिया पड़ाव, मेडिकल, राजपुरा, मंगलपड़ाव और मंडी आदि चौकी के इंचार्ज और पुलिसकर्मियों को भी यहां तैनात कर दिया गया। आईआरबी की दो कंपनी पहले से इलाके में मुस्तैद है। लगभग सभी दारोगा अपने-अपने इलाके छोड़ बनभूलपुरा को दौड़ लगा रहे थे। हालांकि, सूझबूझ का परिचय देते हुए अफसरों ने बलप्रयोग की बजाय बातचीत का सहारा लिया। और सिर्फ अफवाहों पर यकीन कर घर से बाहर निकले लोगों को वापस लौटा दिया।

गांधीनगर में अलर्ट हो गए लोग

हिन्दू आबादी वाला गांधीनगर इलाका बनभूलपुरा से सटा हुआ है। जैसे लोगों को लाइन नंबर आठ में भीड़ जुटने की सूचना मिली तो यहां भी तमाम तरह की चर्चा होने लगी और लोग अलर्ट हो गए।

अराजक तत्वों ने तोड़े सीसीटीवी

हंगामे के बीच मंगलपड़ाव पर कुछ अराजक तत्वों ने एक सुनार की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। दुकान बंद होने की वजह से फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई।

यह भी पढ़ें

खुफिया अलर्ट के बाद भारत-नेपाल सीमा 30 अप्रैल तक सील, एसएसबी ने बढ़ाई चौकसी

लॉकडाउन पीरियड की सैलरी न देने पर प्रबंधक और एचआर पर केस

कोरोना हॉट स्‍पॉट बनभूलपुरा में खाकी की निगरानी में बीस हजार घरों तक पहुंच रही सब्‍जी

कोरोना काल में छह निजी अस्पतालों में होगा गरीबों का इलाज, तत्‍काल भर्ती करने होंगे मरीज

हल्‍द्वानी बेस अस्पताल में बैठेंगे न्यूरोसर्जन, 18 डॉक्‍टर पहले से दे रहे सेवा

बैग बनाने वाली कंपनी ने तैयार की महज 500 रुपये की पीपीई किट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।