Move to Jagran APP

भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंजू तिवारी कांग्रेस में शामिल, भाजपा पर बोला हमला

देवलचौड़ स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में राज्य प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने मंजू को पार्टी की सदस्यता ग्रहण

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 02 Apr 2019 10:34 AM (IST)
Hero Image
भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंजू तिवारी कांग्रेस में शामिल, भाजपा पर बोला हमला
हल्द्वानी, जेएनएन । भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंजू तिवारी समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। देवलचौड़ स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में राज्य प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने मंजू को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

इस दौरान मंजू ने कहा कि वह भाजपा से आहत हैं। आज भाजपा वैसी पार्टी नहीं रही, जैसी थी। केवल फाइनेंसरों की पार्टी हो कर रह गई है। भाजपा ने पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी का भी अपमान किया। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए मैंने कांग्रेस ज्वाइन की है।

प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में पूरा माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल झूठे वादे किए। जुमलेबाजी करते रहे। युवाओं को न रोजगार मिला और न किसानों की कर्ज माफी हुई। कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने कहा भाजपा से लोगों का मोहभंग हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा जब तक कांग्रेस की सरकार रही क्षेत्र में विकास हुआ। पिछले 2 सालों से विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी। आईएसबीटी का मामला अधर में लटका दिया गया। 600 करोड़ रुपए से प्रस्तावित जू के लिए भी पैसा नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें : विपक्ष पर गरजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बोले- वीर शव नहीं गिनते, यह काम गिद्धाें का

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड व उप्र के लिए बहुपयोगी जमरानी बांध योजना 44 साल बाद भी नहीं उतरी धरातल पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।