Covid-19 : उत्तराखंड का यूएस नगर जिला बना कोरोना संक्रमण का नया केन्द्र, चार नए पॉजिटिव मिले
उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिला कोरोना संक्रमण का नया केन्द्र बनकर उभरा है। शनिवार को जिले में चार नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनमें तीन रुद्रपुर और एक खटीमा से है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 09 May 2020 03:22 PM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन : उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिला कोरोना संक्रमण का नया केन्द्र बनकर उभरा है। शनिवार को जिले में चार नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनमें तीन रुद्रपुर और एक खटीमा से है। ऊधमसिंहनगर जिले में अब तक कुल 13 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। कुमाऊं मंडल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हो गई । जिनमें 10 हल्द्वानी, 13 यूएस नगर और एक मरीज अल्मोड़ा जिले में पाया जा चुका है। वर्तमान में कोविड-19 अस्पताल सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में कुल छह मरीज भर्ती हैं जिनमें दो नैनीताल और चार मरीज उधम सिंह नगर के हैं। चार नए मरीजों को भी एसटीएच में ही भर्ती किया जाएगा। वहीं प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 67 हो गई है, जिनमें 46 स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 20 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक महिला की मौत हुई है।
खंगाली जा रही संक्रमितों की ट्रेवेल हिस्ट्री सीएमओ शैलजा भट्ट ने बताया कि चारों के नमूने जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए थे, जो पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इन सभी की यात्रा हिस्ट्री खंगाली जाएगी। मरीजों को हल्द्वानी भेजने की तैयारी की जा रही है। पीलीभीत व दिल्ली से आये युवक महतोष मोड़ गदरपुर और गुजरात से आया युवक अल्मोड़ा का रहने वाला है। स्वास्थ्य विभाग एक अन्य युवक की हिस्ट्री खंगाल रही है । यहां बता दें कि एक अप्रैल को मुरादाबाद से हल्द्वानी जा रहे 13 जमातियों में तीन युवकों की कोरोना पॉजिटिव जांच रिपोर्ट आई थी। दो अप्रैल को विजनौर से हल्द्वानी जा रहे दो युवकों को बाजपुर में पकड़कर जांच की गई तो एक को कोरोना पॉजिटिव मिला। 30 अप्रैल को बाजपुर के ट्रक चालक को और दो अप्रैल को अल्मोड़ा जा रहे दो युवकों को रुद्रपुर में पकड़कर जांच कराई गई तो कोरोना पॉजिटिव मिला। इसमें एक युवक महाराष्ट्र से और एक दिल्ली से आ रहा था। बाद में महाराष्ट्र से युवक को लाने वाले ट्रक चालक की भी जांच रिपोर्ट में कोरोना पीजिटिव मिला था।
शुक्रवार को काशीपुर में मिला था संक्रमित शुकवार को काशीपुर के कनौरा बाजपुर निवासी युवक में कोरोना संक्रमण पाया गया है। युवक दिल्ली से आ रहा था तो उसे छह मई को काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल के इसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। बुखार व खांसी की शिकायत पर गुरुवार को नमूने लेकर जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया था। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। युवक को एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती कर आइसोलेट किया गया है।
यह भी पढें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सीएम त्रिवेंद्र रावत पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, गणाईगंगोली से दबोचा
राष्ट्रगान दिवस के रूप में मनेगी रबींद्रनाथ टैगोर जयंती, एचआरडी मंत्री निशंक ने किया एलान
राशन की दुकानें तीसरे दिन खोलने के विरोध में अनोखा धरना, रामनगर का मामला
परिजनों को पास बनाने की बात कहकर घर से निकले शिक्षक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी