उत्तर प्रदेश व बिहार के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपये ठगे nainital news
शहर में दफ्तर खोलकर चार लोगों नेउत्तर प्रदेश व बिहार के युवाओं को विदेश (कुवैत) में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपये ठग लिए।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 10 Nov 2019 12:10 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : शहर में दफ्तर खोलकर चार लोगों ने उत्तर प्रदेश व बिहार के युवाओं को विदेश (कुवैत) में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपये ठग लिए। पीडि़त कुछ युवाओं ने शनिवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
लखनऊ में रहने वाले जितेंद्र चौहान शनिवार दोपहर अपने साथ कुछ युवकों को लेकर कोतवाली पहुंचे। जितेंद्र ने बताया कि रवि कुमार, विशाल सिंह, चंदन कुमार व के केवती नाम के तीन युवकों ने दुर्गा सिटी सेंटर में ग्लोबल शिपिंग मैनेजमेंट नाम से दफ्तर खोला था। वह कुवैत में कंप्यूटर ऑपरेटर, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, हेल्पर, पाइप फीटर, ड्राइवर, वेल्डर समेत 26 पदों पर नौकरी दिलाने का वादा करते थे। उत्तर प्रदेश व विहार के दर्जनों युवाओं ने उनसे संपर्क किया। कुवैत का वीजा बनाने व किराये के नाम पर सभी से 25-25 हजार रुपये लिए गए। जबकि पांच-पांच हजार रुपये मेडिकल के नाम पर लिए गए। छह नवंबर को ठगों ने उन्हें शिप के टिकट भी दिए, जो जांच में फर्जी निकले। वह दुर्गा सिटी सेंटर स्थित कार्यालय पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला। जितेंद्र ने बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश व बिहार के करीब 70 से 80 पीडि़तों का उन्हें पता चला है। जितेंद्र ने कोतवाली में तहरीर देकर ठगों को ढूंढकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस को ठगों के फोटोग्राफ व वीडियो रिकार्डिंग की फुटेज भी दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।