Move to Jagran APP

बिंदुखत्ता में कल लगेगा निश्शुल्क मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट हेल्थ कैंप, तैयारियां पूरी

बिंदुखत्ता के जनता इंटर कॉलेज में सेंचुरी पेपर मिल व दैनिक जागरण के संयुक्त तत्वावधान में लगने वाले निश्शुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट हेल्थ कैंप की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 02 Mar 2019 11:17 AM (IST)
Hero Image
बिंदुखत्ता में कल लगेगा निश्शुल्क मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट हेल्थ कैंप, तैयारियां पूरी
लालकुआं, जेएनएन : बिंदुखत्ता के जड़ सेक्टर काररोड स्थित जनता इंटर कॉलेज में सेंचुरी पेपर मिल व दैनिक जागरण के संयुक्त तत्वावधान में लगने वाले निश्शुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट हेल्थ कैंप की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसमें 25 स्पेशलिस्ट चिकित्सक रोगियों का निश्शुल्क उपचार करने के साथ दवाएं भी देंगे। कैंप तीन मार्च को सुबह 10:30 से 02:30 बजे तक लगेगा। शिविर में नसों के सुन्न होने की जांच, खून की जांच, ईसीजी, फेफड़ों की जांच, मेमोग्राीफी (स्तन की गांठ की जांच), बीएमआइ (मोटापे की जांच) भी की जाएगी। साथ ही निश्शुल्क दवाएं भी वितरित की जाएंगी।

इलाज के लिए बनेंगे 29 काउंटर

सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण व दैनिक जागरण के महाप्रबंधक राघवेंद्र चड्ढा के निर्देश पर शुक्रवार को शिविर की तैयारियों को लेकर मिल व जागरण प्रबंधन ने बैठक की। इसमें तय किया गया कि चिकित्सकों के लिए 25 काउंटर, एक सहायता केंद्र, रजिस्ट्रेशन केंद्र, जांच केंद्र व दवा वितरण केंद्र बनाए जाएंगे। बैठक में मिल के एचआर हेड आलोक श्रीवास्तव, डिप्टी जीएम पर्सनल एसके वाजपेई, मुख्य चिकित्साधिकारी सेंचुरी पेपर मिल सुनील मधवार, नरेश चंद्रा, जनसंपर्क अधिकारी जगमोहन उप्रेती, पीएस धौनी, हेमेंद्र राठौर, सुभाष शर्मा, बीएस वर्मा व दैनिक जागरण प्रतिनिधि प्रकाश जोशी मौजूद थे।

मरीजों को मिलेगी बस की भी सुविधा

बैठक में तय किया गया कि रोगियों को लाने व घर पहुंचाने के लिए दो स्थानों पर बसों की व्यवस्था भी की जाएगी। ये बसें हल्दूचौड़ स्टेट बैंक के सामने और वीआइपी गेट पर दो किमी घोड़ानाला मार्ग पर सुबह नौ बजे मिलेंगी और 10 बजे मरीजों को शिविर पहुंचाएगी। सभी मरीजों के उपचार के बाद मरीजों को वापस बस से छोड़ा भी जाएगा।

शिविर में उपलब्ध सुविधाएं एवं विशेषज्ञ

जनरल फिजीशियन : डॉ. यतींद्र सिंह व डॉ. त्रिलोचन सिंह

छाती रोग : डॉ. मुकेश जोशी व डा. गुरुरौनक सिंह

हृदय रोग : डॉ. प्रकाश पंत व डॉ. यतींद्र बहुगुणा

त्वचा रोग : डॉ. एससी टम्टा

हड्डी रोग : डॉ. अंशुमान राय व डॉ. मोहन सती

न्यूरो फिजीशियन : डॉ. एलके जोशी

न्यूरो सर्जन : डॉ. अजय बजाज व डॉ. राहुल सिंह

मानसिक रोग : डॉ. ईश डल्ला

नेत्र रोग : डॉ. समीर वर्मा व डॉ. शिवमोहन

नाक, कान, गला रोग : डॉ. भानु प्रताप सिंह

दंत रोग : डॉ.जीनत अंसारी, डॉ. स्वाति सिंघल

बाल रोग : डॉ. दीपक छाबड़ा

स्त्री रोग : डॉ. प्रेक्षा पांडे, डॉ. अलका सती

जनरल सर्जन : डॉ. अपूर्व गुप्ता

कैंसर रोग विशेषज्ञ : डॉ. भाकुनी

प्लास्टिक सर्जन : डॉ. लोकेश बोरा

किडनी रोग : डॉ. रोहित गोयल

यह भी पढ़ें : देशभर में खुल रहे 56 हाजर पेट्रोल पंप, जानिए विरोध में पड़ी याचिका पर हाई कोर्ट ने क्‍या कहा

यह भी पढ़ें : सीटों के लिए टीटी के मनमानी रवैये से मिली राहत, अब चलती ट्रेन में भी बुक करा सकते हैं सीट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।