Move to Jagran APP

शादी कर दूल्‍हे के घर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस के हत्‍थे चढ़ा nainital news

राजस्थान व हरियाणा जैसे राज्यों में शादी कर दूल्हे के घर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 20 Nov 2019 11:29 AM (IST)
Hero Image
शादी कर दूल्‍हे के घर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस के हत्‍थे चढ़ा nainital news
किच्छा (ऊधमसिंह नगर) जेएनएन : राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में शादी कर दूल्हे के घर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। राजस्थान पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से लालपुर में शरण लेने वाले लुटेरी दुल्हन गिरोह की दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस बाकी सदस्यों की तलाश में उप्र में दबिश देने गई। गिरोह ने राजस्थान में शादी कर जेवर व नकदी साफ कर दी थी। पूछताछ में और भी वारदातों के खुलने की संभावना है।

लोकल पुलिस के साथ दी दबिश

राजस्थान के चिकसाना थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक केहरी सिंह, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह व कांस्टेबल दिनेश मंगलवार दोपहर कोतवाली किच्छा पहुंचे। उन्होंने लालपुर में लुटेरी दुल्हन गिरोह के शरण लेने की बात पुलिस को बता कर फोर्स की मांग की। किच्छा से फोर्स लेने के बाद उन्होंने लालपुर के महराया मार्ग पर दबिश देकर वहां किराये पर रह रहे योगेश पुत्र ओमपाल निवासी बरेली, कमला पत्नी श्याम बिहारी निवासी सीबी गंज बरेली, राहुल पुत्र रमेश निवासी दिल्ली, भावना पुत्री नेत्रपाल निवासी गोटिया शीशगढ़ जिला बरेली उप्र को हिरासत में ले लिया।

दूल्‍हे को नशीला पदार्थ खिलाकर जेवर व नकद ले उड़े थे

जानकारी के अनुसार चिकसाना थाने में संतोष अंजली व शिवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सात नवंबर को वहां पर शादी के बाद यह लोग दूल्हे को नशीला पदार्थ खिला लगभग सात लाख रूपये के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। उसके बाद राजस्थान पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। मंगलवार को शिवानी और संतोष अंजलि तो हाथ नहीं लगीं, पर गिरोह के चार अन्य लोग उनके हाथ लग गए। उनसे मिली अहम जानकारी के आधार पर पुलिस उत्तर प्रदेश में दबिश के लिए निकल गई।

यह भी पढ़ें : जमीन के विवाद को लेकर रिटायर्ड महिला मेजर ने कर्नल भाई पर दर्ज कराया मुकदमा

यह भी पढ़ें : थानेदार ने सिपाही को थाने में ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, ऊंगली फ्रैक्‍टर, सिर और शरीर में भी चोटें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।