Extortion from Almora Jail : गैगस्टर कलीम का फरार साथी पुलिस ने दबोचा, मुबंई भागने की फिराक में था
Extortion from Almora Jail जांच के बाद संलिप्तता पाए जाने पर अतुल वर्मा पुत्र स्व. ललित मोहन वर्मा उमग्र 29 वर्ष निवासी जौहरी बाजार अल्मोड़ा खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से अतुल फरार चल रहा था। आरोपित मुंबई भागने की फिराक में था।
By Prashant MishraEdited By: Updated: Thu, 14 Oct 2021 03:55 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : Extortion from Almora Jail : कुख्यात गैंगस्टर कलीम अहमद के जेल प्रकरण मामले में पुलिस ने एक फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित पूर्व छात्रसंघ उप सचिव रह चुका है। आरोपित को एसटीएफ को गैंगस्टर कलीम अहमद के अल्मोड़ा जेल में बंद रहने के दौरान अहम सुराग हाथ लगे थे। जांच के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स के सामने अतुल वर्मा का नाम आया था।
जांच के बाद संलिप्तता पाए जाने पर अतुल वर्मा पुत्र स्व. ललित मोहन वर्मा उमग्र 29 वर्ष निवासी जौहरी बाजार अल्मोड़ा खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से अतुल फरार चल रहा था। आरोपित मुंबई भागने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपित को उसके घर के पास से ही गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आजीवन कारावास की सजा काट रहा गैंगस्टर कलीम रंगदारी से मांगी गई धनराशि को अतुल अपने खाते में मंगवाता था। जिसके बाद वह रंगदारी की धनराशि कलीम के साथियों को दिया करता था। आरोपित कलीम के अल्मोड़ा जेल में बंद होने के दौरान उसके संपर्क में आया था। आरोपित अतुल का एक दोस्त अल्मोड़ा जेल में कर्मचारी है। उसके जरिए ही वह कलीम के इस नेटवर्क में शामिल हुआ।
मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित के बैंक खातों की भी जांच की गई। उसके बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में करीब साढ़े तीन लाख की रकम आई है। यह रकम कहा से आई इसकी जांच की जा रही है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि फिलहाल पूछताछ जारी है। जांच के बाद ही खुलासा किया जाएगा। आरोपित को न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।
गैंगस्टर कलीम अल्मोड़ा जेल से रंगदारी, नशे आदि का अपना काला काराेबार चला रहा था। बीते दस दिन पूर्व जेल में छापा मार एसटीएफ की टीम ने उसके रैकेट का पर्दाफाश किया। जिसके बाद आजीवन कारावास की सजा काट रहेे कलीम को टिहरी जेल शिफ्ट कर दिया गया। वह हत्या, रंगदारी सहित कई मामलों का दोषी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।